मुंबईः हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने ऑफिस को बीएमसी को दिया था ताकि वे इस जगह का इस्तेमाल क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर करें. गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें क्वारंटाइन जोन बनने के बाद उनके ऑफिस की झलक दिखाई दे रही है.
गौरी ने मीर फाउंडेशन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. इसमें दिख रहा है कि फाउंडेशन ने ऑफिस की बिल्डिंग को क्वारंटाइन क्वाटर्स में तब्दील कर दिया है.
अभिनेत्री ने फाउंडेशन के वीडियो को रीपोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'इस ऑफिस को रीफर्बिश्ड किया गया. यह क्वारंटाइन जोन है जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही है. हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़े होना चाहिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले, बीएमसी ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को उनकी मदद के लिए शुक्रिया कहते हुए ट्विटर पर पोस्ट लिखा था.
पढ़ें- सलमान इस मराठी फिल्म की रीमेक में जीजा आयुष संग करने वाले हैं काम
एसआरके ने अपनी फिल्म कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के जरिए कई फाउंडेशन में योगदान भी दिया ताकि कोरोना वायरस से बचाव में कुछ मदद हो सके. इनमें पीएम-केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड भी शामिल था.