ETV Bharat / sitara

सोनू सूद नहीं छूटने देंगे बच्चों की ऑनलाइन क्लास

अभिनेता सोनू सूद ने एक नया मिशन शुरू किया है. इस मिशन के तहत सोनू उन छात्रों को स्मार्टफोन बांट रहे हैं जिनके पास स्मार्टफोन ना होने के कारण ऑनलाइन क्लास में भाग लेने में असमर्थ हैं.

Sonu Sood opens up on providing smartphones to students
बच्चों को स्मार्टफोन देने पर बोले सोनू सूद
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:02 PM IST

मुंबई : जो छात्र स्मार्टफोन ना होने के कारण ऑनलाइन क्लास में भाग लेने में असमर्थ हैं, वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त करें, यह सुनिश्चित करने के लिए अभिनेता सोनू सूद ने एक नया मिशन शुरू किया है.

सोनू ने अपने 'नए मिशन' के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था.

उन्होंने बताया, 'मुझे लॉकडाउन के दौरान पता चला है कि बहुत से बच्चे अपनी ऑनलाइन कक्षा लेने में इसलिए असमर्थ थे, क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं थी, मैं एक मंच पेश कर रहा हूं, जहां ऐसे छात्र लाभ ले सकते हैं. किसी को भी पढ़ाई छोड़ने की जरुरत नहीं है, हम ऐसे लोगों को साथ लाएंगे और उन्हें स्मार्टफोन मुहैया कराएंगे.'

सोनू ने पहले भी शैक्षिक उद्देश्यों के लिए छात्रों को लगभग 100 स्मार्टफोन वितरित किए थे.

उन्होंने कहा, 'कोरोना काल में हमने पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और मुंबई के कुछ हिस्सों में लगभग 100 फोन वितरित किए थे.'

पढ़ें : सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले में सुनवाई 13 जनवरी तक स्थगित

उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम उनके करियर को बचाने के लिए है. बच्चों के माता-पिता को भी शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं है कि उनके बच्चों की क्लास छूट रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : जो छात्र स्मार्टफोन ना होने के कारण ऑनलाइन क्लास में भाग लेने में असमर्थ हैं, वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त करें, यह सुनिश्चित करने के लिए अभिनेता सोनू सूद ने एक नया मिशन शुरू किया है.

सोनू ने अपने 'नए मिशन' के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था.

उन्होंने बताया, 'मुझे लॉकडाउन के दौरान पता चला है कि बहुत से बच्चे अपनी ऑनलाइन कक्षा लेने में इसलिए असमर्थ थे, क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं थी, मैं एक मंच पेश कर रहा हूं, जहां ऐसे छात्र लाभ ले सकते हैं. किसी को भी पढ़ाई छोड़ने की जरुरत नहीं है, हम ऐसे लोगों को साथ लाएंगे और उन्हें स्मार्टफोन मुहैया कराएंगे.'

सोनू ने पहले भी शैक्षिक उद्देश्यों के लिए छात्रों को लगभग 100 स्मार्टफोन वितरित किए थे.

उन्होंने कहा, 'कोरोना काल में हमने पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और मुंबई के कुछ हिस्सों में लगभग 100 फोन वितरित किए थे.'

पढ़ें : सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले में सुनवाई 13 जनवरी तक स्थगित

उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम उनके करियर को बचाने के लिए है. बच्चों के माता-पिता को भी शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं है कि उनके बच्चों की क्लास छूट रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.