मुंबईः अभिनेता सोनू सूद जो लॉकडाउन में लगातार गरीबों और प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बीते दिन अपने ट्विटर हैंडल पर नया पोस्ट साझा किया जिसमें हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है, साथ ही एक बड़ा सा नोट है जिसमें अभिनेता कह रहे हैं कि अगर किसी श्रमिक को मुंबई से अपने घर जाना है तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है.
अभिनेता द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा है, 'नमस्कार! मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं. मेरे प्यार श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें -***** या अपना और पता वाट्सऐप करें. नंबर है- *****. साथ ही यह भी बताएं कि आप कितने लोग हैं और अभी कहां पर हैं और आपको कहां जाना है. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे. हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी.'
-
चलो घर छोड़ आऊँ❣️ pic.twitter.com/LlSyZpQMUu
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चलो घर छोड़ आऊँ❣️ pic.twitter.com/LlSyZpQMUu
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020चलो घर छोड़ आऊँ❣️ pic.twitter.com/LlSyZpQMUu
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
अभिनेता की इस नई नेक पहल के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई. किसी ने उनसे पूछा कि 'इतना बड़ा दिल कहां से लाए' तो कोई उन्हें राज्य का सीएम बनाना चाहता है.
सोनू सूद लगातार श्रमिकों और जरूरतमंदों को अपने घर पहुंचाने में लगे हुए हैं, इसके लिए अभिनेता अजय देवगन समेत कई अन्य सितारों ने भी उनकी सराहना की है.
पढ़ें- पाताल लोक विवाद : बीजेपी विधायक ने विराट से की अनुष्का को तलाक देने की मांग !
बीते दिनों में ट्विटर पर तो जैसे सोनू सूद को लेकर बनाए गए मीम्स की बाढ़ आ गई हो. इन सभी में अभिनेता को हीरो या सुपरहीरो दिखाया गया है.