ETV Bharat / sitara

दूध वाले ने नहीं दिया सोनू सूद को डिस्काउंट, रास्ते भर गिड़गिड़ाते दिखे कोरोना काल के 'मसीहा' - म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे सोनू सूद

एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक किसान अपने पशु के लिए जंगल से चारा लेकर जा रहा होता है. मजेदार बात होती है कि व्यक्ति रिक्शे पर बैठा होता है और रिक्शा खुद सोनू सूद चला रहे होते हैं.

रास्ते भर गिरड़गिरड़ाते दिखे कोरोना काल के मसीहा
रास्ते भर गिरड़गिरड़ाते दिखे कोरोना काल के मसीहा
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 12:29 PM IST

हैदराबाद : कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करके चर्चा में आए सोनू सूद अब किसी पहचान के मोहताज नही है.वे महामारी में मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रियल हीरो के रूप में उभरकर सामने आए हैं. वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. एक्टर ने तमाम व्यस्तताओं के बीच अपने फिल्मी करियर के लिए भी थोड़ा समय निकाला है. इससे एक्टर के फैंस काफी रोमांचित हो गए हैं.

गौरतलब है कि सोनू सूद इन दिनों पंजाब में हैं जहां वह एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने पहुंचे हैं. पंजाब से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप में वे एक दूधवाले को रिक्शे पर बैठाए हुए है. यह वीडियो सोनू सूद के फैंस को काफी पंसद आ रहा है.

बता दें सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. आए दिन एक्टर सोनू सूद अपने इंस्टा पर जहां पर भी रहते है, वहां से फोटोज व वीडियो शेयर करते रहते है. उनके फोटो व वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा देते है.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में दूधवाले से सोनू सूद मोलभाव करते दिखाई दे रहे है, और पूछते है कि कुछ डिस्कांउट नही मिलेगा ? वीडियो क्लिप में सोनू दूध वाले से पूछते है कि ‘कितना दूध देती हैं भैंसे?’ आगे वह कहते हैं, ‘हम लोगों को मिलेगा दूध?’ उसके हां कहने पर सोनू सूद दाम पूछते हैं, जिस पर शख्स बताता है कि 50 रुपये करके मिलेगा दूध.

ये भी पढ़ें : वायरल वीडियो : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...' से फेमस हुए सहदेव, अब बादशाह संग करेंगे शूटिंग

आगे सोनू कहते हैं कि ‘मेरे पे भी 50 रुपये लगेगा, जो मैं आपको इतना धक्का मार रहा हूं, सुबह से थक ना जाओ आप, मेरे से भी 50 रुपये, थोड़ा सा डिस्काउंट यार. जब दूधवाला डिस्काउंट देने से मना कर देता है तो सोनू सूद कहते हैं कि ‘जो आप दूध में पानी डाल रहे हो उसका क्या… मलाई आएगी ना? चलो ठीक है यार, गॉड ब्लेस यू.‘ वही, वीडियो पोस्ट करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि ‘हमारी भैसों के खाने का वक्त हो गया है. दूधवाले से सोनू सूद‘ इसके साथ उन्होंने हैश टैग इस्तेमाल किया- #supportsmallbusiness #supportlocal

फराह खान के साथ सोनू सूद की शूटिंग

फराह खान ने सोनू के साथ एक तस्वीर साझा की थी. दोनों एक ट्रैक्टर पर बैठे नजर आए. इसके साथ फराह ने कैप्शन में लिखा- ‘सभी चीजें पंजाबी.. चंडीगढ़, ट्रैक्टर और सोनू सूद.. अपने दोस्त के साथ शूटिंग करना हमेशा इतना मजेदार होता है।‘ बता दें कि यह गाना अल्ताफ राजा के लोकप्रिय ट्रैक ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ का रीमेक है, जिसे टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा साथ मिलकर रीक्रिएट करने वाले हैं

हैदराबाद : कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करके चर्चा में आए सोनू सूद अब किसी पहचान के मोहताज नही है.वे महामारी में मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रियल हीरो के रूप में उभरकर सामने आए हैं. वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. एक्टर ने तमाम व्यस्तताओं के बीच अपने फिल्मी करियर के लिए भी थोड़ा समय निकाला है. इससे एक्टर के फैंस काफी रोमांचित हो गए हैं.

गौरतलब है कि सोनू सूद इन दिनों पंजाब में हैं जहां वह एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने पहुंचे हैं. पंजाब से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप में वे एक दूधवाले को रिक्शे पर बैठाए हुए है. यह वीडियो सोनू सूद के फैंस को काफी पंसद आ रहा है.

बता दें सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. आए दिन एक्टर सोनू सूद अपने इंस्टा पर जहां पर भी रहते है, वहां से फोटोज व वीडियो शेयर करते रहते है. उनके फोटो व वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा देते है.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में दूधवाले से सोनू सूद मोलभाव करते दिखाई दे रहे है, और पूछते है कि कुछ डिस्कांउट नही मिलेगा ? वीडियो क्लिप में सोनू दूध वाले से पूछते है कि ‘कितना दूध देती हैं भैंसे?’ आगे वह कहते हैं, ‘हम लोगों को मिलेगा दूध?’ उसके हां कहने पर सोनू सूद दाम पूछते हैं, जिस पर शख्स बताता है कि 50 रुपये करके मिलेगा दूध.

ये भी पढ़ें : वायरल वीडियो : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...' से फेमस हुए सहदेव, अब बादशाह संग करेंगे शूटिंग

आगे सोनू कहते हैं कि ‘मेरे पे भी 50 रुपये लगेगा, जो मैं आपको इतना धक्का मार रहा हूं, सुबह से थक ना जाओ आप, मेरे से भी 50 रुपये, थोड़ा सा डिस्काउंट यार. जब दूधवाला डिस्काउंट देने से मना कर देता है तो सोनू सूद कहते हैं कि ‘जो आप दूध में पानी डाल रहे हो उसका क्या… मलाई आएगी ना? चलो ठीक है यार, गॉड ब्लेस यू.‘ वही, वीडियो पोस्ट करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि ‘हमारी भैसों के खाने का वक्त हो गया है. दूधवाले से सोनू सूद‘ इसके साथ उन्होंने हैश टैग इस्तेमाल किया- #supportsmallbusiness #supportlocal

फराह खान के साथ सोनू सूद की शूटिंग

फराह खान ने सोनू के साथ एक तस्वीर साझा की थी. दोनों एक ट्रैक्टर पर बैठे नजर आए. इसके साथ फराह ने कैप्शन में लिखा- ‘सभी चीजें पंजाबी.. चंडीगढ़, ट्रैक्टर और सोनू सूद.. अपने दोस्त के साथ शूटिंग करना हमेशा इतना मजेदार होता है।‘ बता दें कि यह गाना अल्ताफ राजा के लोकप्रिय ट्रैक ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ का रीमेक है, जिसे टोनी कक्कड़ और अल्ताफ राजा साथ मिलकर रीक्रिएट करने वाले हैं

Last Updated : Jul 25, 2021, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.