मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है. जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स का नाम लेकर उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
ऐसे में कई बॉलीवुड कलाकार कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके विरोध में भी खड़े हैं.
अब सिंगर सोनू निगम भी कंगना के सपोर्ट में उतरे हैं.
हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने महेश भट्ट को लेकर जो बातें कही हैं वह सच होंगी, तभी उन्होंने ऐसा कहा है.
उन्होंने आगे कहा कि महेश भट्ट ने फिल्म साइन न करने पर कंगना रनौत पर चप्पल फेंककर मारी, मैं इस बात में कंगना का सपोर्ट करता हूं. उनमें विश्वास रखता हूं. अगर वह कह रही हैं कि ऐसा हुआ है तो हुआ होगा.
इनसाइडर बनाम आउटसाइडर के मुद्दे पर सोनू ने कहा, 'कुछ लोग उनके लिए बुरे हो सकते हैं, मेरे लिए वह कुछ लोग कोई मायने नहीं रखते होंगे. उनके साथ शायद मेरे पास काम करने का कोई एक्सपीरियंस भी न हो. मैं 25-30 साल से इस इंडस्ट्री में हूं, लेकिन ऐसे लोगों के साथ काम मैंने नहीं किया है, जिन लोगों से कंगना रनौत का सामना हुआ है. लेकिन अगर वह कहती हैं कि उनके साथ ऐसी बुरी चीजें हुई हैं तो हुई होंगी. मुझे उनमें विश्वास है. मुझे नहीं लगता है कि लोग इतने पागल हैं कि वे फिजूल में ऐसी कहानियां बना सकते हैं.'
सोनू आगे कहते हैं कि कंगना रनौत शायद लोगों से यह कहने की कोशिश कर रही हैं कि आप सभी को एक-दूसरे के साथ प्यार से बर्ताव करना चाहिए.
पढ़ें : कंगना द्वारा लगाए गए आरोपों पर संजना सांघी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात...
बता दें, सोनू से पहले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी कंगना के सपोर्ट में उतरे थे. शत्रुघ्न का कहना था कि जो लोग कंगना के खिलाफ बोलते हैं, वह उनकी सफलता से जलते हैं.
मालूम हो, कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखती हैं.