मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट आज अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनकी मां सोनी राजदान ने थ्रौबैक फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया.
आलिया भट्ट अभी जितनी प्यारी और क्यूट लगती हैं उससे कहीं ज्यादा क्यूट वह बचपन में लगती थीं. जी हां, सोनी द्वार साझा की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं.
बचपन की इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोनी द्वारा साझा किए गए तस्वीर में आलिया को एक खाट पर बैठी हुई एक बच्ची के रूप में देखा जा सकता है, दोनों मां बेटी कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं.
बात करें आलिया भट्ट के फिल्मी करियर की तो अभिनेत्री ने 'राजी', 'उड़ता पंजाब', 'हाइवे' जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया है.
पढ़ें : Birthday Special : आलिया भट्ट ने बेमिसाल एक्टिंग से मिटाया नेपोटिज्म का ठप्पा
अब जल्द ही आलिया और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' के जरिए बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी. यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं.
आलिया को आखिरी बार 'कलंक' में वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कियारा आडवाणी जैसे कलाकारों के साथ देखा गया था. इसके अलावा आलिया, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'तख्त' में भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.
(इनपुट-एएनआई)