ETV Bharat / sitara

सोनम ने पिता अनिल के जन्मदिन पर कहा- आप सबसे सकारात्मक व्यक्ति - सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा

अनिल कपूर का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी बेटी सोनम कपूर उनके पास नहीं हैं. सोनम ने पिता के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक नोट लिख कर बताया कि उन्हें अपने पिता की बहुत याद आती है.

Sonam Kapoor shares emotional note on father Anil Kapoor Birthday
सोनम ने पिता अनिल के जन्मदिन पर कहा, 'आप सबसे सकारात्मक व्यक्ति'
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 4:28 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री सोनम के.आहूजा ने अपने पिता, अभिनेता अनिल कपूर के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है.

अनिल गुरुवार को 64 वर्ष के हो गए हैं. सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. सोनम ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे डैडी... आप सबसे सकारात्मक, दयालु, उदार इंसान हैं, और हम धन्य हैं कि आपके मूल्य हममें हैं. मुझे आपकी बहुत याद आती है और मैं नए साल में आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकती."

बता दें कि अनिल कपूर के तीन बच्चे सोनम, रिया और हर्षवर्धन हैं.

पढ़ें : 'सुफियूम सुजातायम' के निर्देशक नारानीपुझा शानवस का 37 वर्ष की आयु में निधन

सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में हैं जिसकी वजह से वह अपने पिता के जन्मदिवस पर उनके साथ नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लग रहा है कि दोनों बाप-बेटी बहुत जल्द नए साल पर मिलने वाले हैं.

सोनम की वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार वह 'जोया फैक्टर' में नजर आई थीं.

अभिनेता वर्तमान में 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री सोनम के.आहूजा ने अपने पिता, अभिनेता अनिल कपूर के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है.

अनिल गुरुवार को 64 वर्ष के हो गए हैं. सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. सोनम ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे डैडी... आप सबसे सकारात्मक, दयालु, उदार इंसान हैं, और हम धन्य हैं कि आपके मूल्य हममें हैं. मुझे आपकी बहुत याद आती है और मैं नए साल में आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकती."

बता दें कि अनिल कपूर के तीन बच्चे सोनम, रिया और हर्षवर्धन हैं.

पढ़ें : 'सुफियूम सुजातायम' के निर्देशक नारानीपुझा शानवस का 37 वर्ष की आयु में निधन

सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में हैं जिसकी वजह से वह अपने पिता के जन्मदिवस पर उनके साथ नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लग रहा है कि दोनों बाप-बेटी बहुत जल्द नए साल पर मिलने वाले हैं.

सोनम की वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार वह 'जोया फैक्टर' में नजर आई थीं.

अभिनेता वर्तमान में 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.