हैगराबाद : सोनाक्षी सिन्हा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक ग्लैम-अप फोटो शेयर की और साथ ही अपने फैंस को कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच घर पर रहने का आग्रह किया.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह पिंक ड्रेस में बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो को कैप्शन में लिखा,'तैयार हूं, लेकिन कहीं जाना नहीं है #घर पर रहो.'
पढ़ें : मेरी सबसे बड़ी आलोचक मेरी मां हैं : सोनाक्षी सिन्हा
फोटो पोस्ट होने के कुछ ही घंटो में पोस्ट पर 1 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं और फैंस इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बहुत से लोगों को संक्रमित किया है और कोविड-19 के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
पढ़ें : साइबर बुलिंग का सामना करने के लिए खास मुहिम से जुड़ीं सोनाक्षी सिन्हा
हाल ही में, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, गोविंदा, परेश रावल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर कोविड पॉजिटिव हुए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी ने हाल ही में अपनी डिजिटल डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वह फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आने वाली हैं.