ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी ने 'खिलाड़ी कुमार' को पटका जमीन पर! - kriti kulhari

सब के मुंह खुले के खुले रह गए जब 'दबंग गर्ल' ने किसी से न हारने वाले 'खिलाड़ी कुमार' को जमीन पर पटक दिया. जानिए क्यों और कैसे?

sona
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:19 PM IST

मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन दबंग गर्ल सोनाक्षी इकलौती हैं जो खिलाड़ी कुमार को उनकी कुर्सी से पटकने में कामयाब हुई हैं.


हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया जब सोनाक्षी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अक्षय को उनकी कुर्सी से नीचे पटक दिया.

बाद में पता चला यह दोनों स्टार्स का मिला-जुला प्रैंक था.

पढ़ें- ट्विंकल ने इस अंदाज में 'पैडमैन' को सराहा!

वीडियो में, अक्षय अभिनेत्री के पीछे बैठकर 'मिशन मंगल' के बारे में एक जर्नलिस्ट से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. फिर अक्षय अपनी चेयर एडजस्ट करते हुए थोड़ा पीछे की ओर खींचते हैं. तभी सोनाक्षी खिलाड़ी कुमार पर कुहनी से एक धक्का देती हैं और अक्षय अपनी चेयर पर से धड़ाम से गिरते हैं.

सबके सब हक्के बक्के थे, अभिनेत्री ने कहा, "अगर कोई मुझे इरिटेट करता है, तो मैं ये करती हूं."

sona knocked down akki
सोनाक्षी द्वारा शेयर की गई अगली वीडियो में उनकी को-स्टार अभिनेत्री तापसी पन्नू ये समझाते हुए नजर आ रहीं हैं कि यह महज एक मजाक था. तापसी ने कहा, "उसने (अक्षय) यह प्लान किया था. चलो मैं बताती हूं कि यह कैसे हुआ. अक्षय ने सोनाक्षी से ऐसा करने के लिए कहा. इसीलिए यह रिकॉर्ड हुआ. (उसने यह पलान किया) सिर्फ आप लोगों को डराने के लिए."सोनाक्षी ने मजे को और बढ़ाते हुए लिखा, "आप को उनके चेहरे देखने चाहिए थे." साथ में तीन लाफिंग इमोजी भी थीं.
and Here is ti WHY???
फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में विद्या बालन, निथ्या मेनन और कृति कुल्हाड़ी भी मौजूद हैं.

मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन दबंग गर्ल सोनाक्षी इकलौती हैं जो खिलाड़ी कुमार को उनकी कुर्सी से पटकने में कामयाब हुई हैं.


हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया जब सोनाक्षी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अक्षय को उनकी कुर्सी से नीचे पटक दिया.

बाद में पता चला यह दोनों स्टार्स का मिला-जुला प्रैंक था.

पढ़ें- ट्विंकल ने इस अंदाज में 'पैडमैन' को सराहा!

वीडियो में, अक्षय अभिनेत्री के पीछे बैठकर 'मिशन मंगल' के बारे में एक जर्नलिस्ट से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. फिर अक्षय अपनी चेयर एडजस्ट करते हुए थोड़ा पीछे की ओर खींचते हैं. तभी सोनाक्षी खिलाड़ी कुमार पर कुहनी से एक धक्का देती हैं और अक्षय अपनी चेयर पर से धड़ाम से गिरते हैं.

सबके सब हक्के बक्के थे, अभिनेत्री ने कहा, "अगर कोई मुझे इरिटेट करता है, तो मैं ये करती हूं."

sona knocked down akki
सोनाक्षी द्वारा शेयर की गई अगली वीडियो में उनकी को-स्टार अभिनेत्री तापसी पन्नू ये समझाते हुए नजर आ रहीं हैं कि यह महज एक मजाक था. तापसी ने कहा, "उसने (अक्षय) यह प्लान किया था. चलो मैं बताती हूं कि यह कैसे हुआ. अक्षय ने सोनाक्षी से ऐसा करने के लिए कहा. इसीलिए यह रिकॉर्ड हुआ. (उसने यह पलान किया) सिर्फ आप लोगों को डराने के लिए."सोनाक्षी ने मजे को और बढ़ाते हुए लिखा, "आप को उनके चेहरे देखने चाहिए थे." साथ में तीन लाफिंग इमोजी भी थीं.
and Here is ti WHY???
फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में विद्या बालन, निथ्या मेनन और कृति कुल्हाड़ी भी मौजूद हैं.
Intro:Body:

सोनाक्षी ने 'खिलाड़ी कुमार' को पटका जमीन पर!

मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन दबंग गर्ल सोनाक्षी इकलौती हैं जो खिलाड़ी कुमार को उनकी कुर्सी से पटकने में कामयाब हुई हैं.

हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया जब सोनाक्षी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अक्षय को उनकी कुर्सी से नीचे पटक दिया.

बाद में पता चला यह दोनों स्टार्स का मिला-जुला प्रैंक था.

वीडियो में, अक्षय अभिनेत्री के पीछे बैठकर 'मिशन मंगल' के बारे में एक जर्नलिस्ट से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. फिर अक्षय अपनी चेयर एडजस्ट करते हुए थोड़ा पीछे की ओर खींचते हैं. तभी सोनाक्षी खिलाड़ी कुमार पर कुहनी से एक धक्का देती हैं और अक्षय अपनी चेयर पर से धड़ाम से गिरते हैं.

सबके सब हक्के बक्के थे, अभिनेत्री ने कहा, "अगर कोई मुझे इरिटेट करता है, तो मैं ये करती हूं."

सोनाक्षी द्वारा शेयर की गई अगली वीडियो में उनकी को-स्टार अभिनेत्री तापसी पन्नू ये समझाते हुए नजर आ रहीं हैं कि यह महज एक मजाक था. तापसी ने कहा, "उसने (अक्षय) यह प्लान किया था. चलो मैं बताती हूं कि यह कैसे हुआ. अक्षय ने सोनाक्षी से ऐसा करने के लिए कहा. इसीलिए यह रिकॉर्ड हुआ. (उसने यह पलान किया) सिर्फ आप लोगों को डराने के लिए."

सोनाक्षी ने मजे को और बढ़ाते हुए लिखा, "आप को उनके चेहरे देखने चाहिए थे." साथ में तीन लाफिंग इमोजी भी थीं.

फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में विद्या बालन, निथ्या मेनन और कृति कुल्हाड़ी भी मौजूद हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.