मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग को खत्म करने की एक मुहिम में महाराष्ट्र के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रताप दिगावकर और साइबर विशेषज्ञों की एक टीम के साथ जुड़ी हैं.
इस अभियान में शामिल होने और साइबर बुलिंग को रोकने की बात पर सोनाक्षी कहती हैं, "प्यार और सकारात्मकता का प्रसार करने के मकसद से सोशल मीडिया का निर्माण किया गया था. दुर्भाग्य से, यह साइबर बुलिंग और मानसिक उत्पीड़न के निरंतर बढ़ते प्रभाव के साथ एक जहरीला स्थान बन गया है. मैं खुद ट्रोल और गंदे शब्दों का शिकार हुई हूं."
इस अभियान के हिस्से के रूप में, पैनालिस्टों के साथ पांच लाइव संवाद होंगे, जिन्हें सोनाक्षी के सोशल मीडिया अकांउट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
इस अभियान का मकसद साइबर बुलिंग को लेकर जागरूकता फैलाना है, ताकि इंटरनेट पर ट्रोलर्स, लोगों को परेशान करने वाले, दुर्व्यवहार करने वाले अपने कार्यों के कानूनी परिणामों के बारे में जान सकें. इसका पहला प्रसारण 26 जुलाई को होगा.
पढ़ें : कीर्ति कुल्हारी ने 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के लिए शुरू की डबिंग
करीब एक महीने पहले ट्विटर छोड़ने के बाद अब सोनाक्षी ने ऐसी पहल से जुड़ने का फैसला लिया है.
(इनपुट-आईएएनएस)