मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि इस वक्त जब नई नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है, वह चर्चा 'दबंग 3' के ओपनिंग डे की कमाई से ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हैं.
पढ़ें: शाहरुख से ऐश्वर्या तक, बी-टाउन सेलेब्स ने स्कूल के एनुअल डे प्रोग्राम में की शिरकत
अभिनेत्री ने सीएए प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा, 'हम सब जानते हैं कि पूरे देश में क्या हो रहा है. मेरा मानना है कि लोग जानते हैं कि क्या महत्वपूर्ण है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हूं. इस वक्त पूरा देश इस मुद्दे (सीएए प्रदर्शन) पर एकजुट हो गया है और यह मुद्दा फिल्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24.75 करोड़ रुपये का व्यापार किया है, जबकि रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये का व्यापार किया है. 'दबंग 3' में सलमान खान और सोनाक्षी के साथ डेब्यू अभिनेत्री सई मांजरेकर भी लीड रोल में हैं.
फिल्म ने 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. साथ ही यह भारत में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान खान की पहली फिल्म बन गई है.
फिल्मी जगत में सोनाक्षी ने 'दबंग' के साथ सफल शुरुआत करने के बाद, उन्होंने 'राउडी राठौर', 'लुटेरा' और 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया है.
हालांकि, उनकी कई फिल्में जैसे 'तेवर', 'अकीरा', 'नूर', 'फोर्स 2' और 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. 'दबंग 3' में वह रज्जो के रूप में लौटी हैं. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ अरबाज खान, अमोल गुप्ते, माही गिल और टीनू आनंद भी हैं.
इनपुट-आईएएनएस