ETV Bharat / sitara

इस शो में जज के तौर पर अनु वापसी को तैयार, सोना ने सिंगर पर यूं किया वार - Anu Malik

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनु मलिक बच्चों के रियैल्टी सिंगिंग शो के साथ ही एक बार फिर जज के तौर पर वापसी कर सकते हैं.

Sona mohapatra targets Anu Malik
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:41 AM IST

मुंबई : सिंगर सोना मोहापात्रा अपनी सिंगिंग के साथ ही साथ अपने बयानों को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में रहती हैं. वे बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तीखी आलोचना कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनु मलिक का नाम मीटू विवाद में भी आ चुका है. अनु मलिक पर ना केवल सोना मोहापात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं बल्कि श्वेता पंडित ने भी आरोप लगाए थे. अनु को इन आरोपों के बाद रियैल्टी शो इंडियन आयडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन वे काफी समय बाद एक बार फिर अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.

इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि वे बच्चों के रियैल्टी सिंगिंग शो के साथ ही एक बार फिर जज के तौर पर वापसी कर सकते हैं. अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अचानक ही बिना किसी कारण के इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था. मलिक के इस बयान पर सोना ने उन्हें घेरा है.

सोशल मीडिया पर सोना मोहापात्रा ने साफ किया कि मलिक पर लगे आरोपों की वजह से ही उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हुआ था. सोना ने एक और ट्वीट में कहा था कि 'सुपरस्टार सिंगर के प्रोड्यूसर्स को ध्यान देना चाहिए. आपके शो में 2 साल से लेकर 15 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं और सिंगर श्वेता पंडित अनु मलिक के बारे में कई ऐसी बातें बोल चुकी हैं जिससे साफ होता है कि अनु मलिक के साथ बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं.'

  • One more ‘reason’ & the number of them is quite large Mr. Anu Malik. Do take note, producers of @superstarsinge @SonyLIV , your show hosting him is supposed to be aimed at kids between 2 & 15 yrs?
    “Singer Shweta Pandit calls Anu Malik a paedophile” https://t.co/Aagwg4JBBK

    — SONA (@sonamohapatra) July 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि अनु मलिक ने हाल ही में अपना एक नया गाना लॉन्च किया है. इस गाने में वे रैपर पैरी जी के साथ काम कर रहे हैं. वही अनु मलिक के वकील ने अपने क्लाइंट पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि इन आरोपों द्वारा मलिक की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

मुंबई : सिंगर सोना मोहापात्रा अपनी सिंगिंग के साथ ही साथ अपने बयानों को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में रहती हैं. वे बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तीखी आलोचना कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनु मलिक का नाम मीटू विवाद में भी आ चुका है. अनु मलिक पर ना केवल सोना मोहापात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं बल्कि श्वेता पंडित ने भी आरोप लगाए थे. अनु को इन आरोपों के बाद रियैल्टी शो इंडियन आयडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन वे काफी समय बाद एक बार फिर अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.

इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि वे बच्चों के रियैल्टी सिंगिंग शो के साथ ही एक बार फिर जज के तौर पर वापसी कर सकते हैं. अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अचानक ही बिना किसी कारण के इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था. मलिक के इस बयान पर सोना ने उन्हें घेरा है.

सोशल मीडिया पर सोना मोहापात्रा ने साफ किया कि मलिक पर लगे आरोपों की वजह से ही उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हुआ था. सोना ने एक और ट्वीट में कहा था कि 'सुपरस्टार सिंगर के प्रोड्यूसर्स को ध्यान देना चाहिए. आपके शो में 2 साल से लेकर 15 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं और सिंगर श्वेता पंडित अनु मलिक के बारे में कई ऐसी बातें बोल चुकी हैं जिससे साफ होता है कि अनु मलिक के साथ बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं.'

  • One more ‘reason’ & the number of them is quite large Mr. Anu Malik. Do take note, producers of @superstarsinge @SonyLIV , your show hosting him is supposed to be aimed at kids between 2 & 15 yrs?
    “Singer Shweta Pandit calls Anu Malik a paedophile” https://t.co/Aagwg4JBBK

    — SONA (@sonamohapatra) July 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि अनु मलिक ने हाल ही में अपना एक नया गाना लॉन्च किया है. इस गाने में वे रैपर पैरी जी के साथ काम कर रहे हैं. वही अनु मलिक के वकील ने अपने क्लाइंट पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि इन आरोपों द्वारा मलिक की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Intro:Body:

मुंबई : सिंगर सोना मोहापात्रा अपनी सिंगिंग के साथ ही साथ अपने बयानों को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में रहती हैं. वे बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तीखी आलोचना कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 





अनु मलिक का नाम मीटू विवाद में भी आ चुका है. अनु मलिक पर ना केवल सोना मोहापात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं बल्कि श्वेता पंडित ने भी आरोप लगाए थे. अनु को इन आरोपों के बाद रियैल्टी शो इंडियन आयडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन वे काफी समय बाद एक बार फिर अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. 





इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि वे बच्चों के रियैल्टी सिंगिंग शो के साथ ही एक बार फिर जज के तौर पर वापसी कर सकते हैं. अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अचानक ही बिना किसी कारण के इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था. मलिक के इस बयान पर सोना ने उन्हें घेरा है. 







सोशल मीडिया पर सोना मोहापात्रा ने साफ किया कि मलिक पर लगे आरोपों की वजह से ही उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हुआ था. सोना ने एक और ट्वीट में कहा था कि 'सुपरस्टार सिंगर के प्रोड्यूसर्स को ध्यान देना चाहिए. आपके शो में 2 साल से लेकर 15 साल के बच्चे भाग ले रहे हैं और सिंगर श्वेता पंडित अनु मलिक के बारे में कई ऐसी बातें बोल चुकी हैं जिससे साफ होता है कि अनु मलिक के साथ बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं.' 





गौरतलब है कि अनु मलिक ने हाल ही में अपना एक नया गाना लॉन्च किया है. इस गाने में वे रैपर पैरी जी के साथ काम कर रहे हैं. वही अनु मलिक के वकील ने अपने क्लाइंट पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि इन आरोपों द्वारा मलिक की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. 


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.