ETV Bharat / sitara

सोनू निगम का मदर्स डे स्पेशल सॉन्ग आउट, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल - सोनू निगम का मदर्स डे स्पेशल सॉन्ग आउट, सुनकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

सिंगर सोनू निगम का आज एक नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल मां है. मदर्स डे पर सिंगर ने यह सॉन्ग सभी माओं को समर्पित किया है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Singer song on mothers day 2020 shares his views social media
Singer song on mothers day 2020 shares his views social media
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के गानों का तो हर कोई दीवाना है. सिंगर हर मूड के गाने को अपने अंदाज में बखूबी गाते हैं. आज मदर्स डे जैसे खास अवसर पर भी सोनू ने माओं के लिए एक गाना गाया है.

इस गाने की खास बात यह है कि इस वीडियो सॉन्ग में बॉलीवुड के सभी म्यूजिशियन्स अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी व्यूज मिल रहे हैं.

सोनू अपनी आवाज के जादू से किसी भी गाने में खूब इमोशन्स भर देते हैं. आज मदर्स डे के खास मौके पर दुनियाभर में मॉम्स को विश किया जा रहा है. इस मौके पर सोनू निगम का भी यह गाना यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है. गाने का टाइटल मां है और इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस वीडियो का लिंक शेयर किया है और इस वीडियो के बनने के बारे में बातें कीं. सोनू ने बताया कि इस गाने को पहली बार सुनते रौंगटे खड़े हो गए थे. यह सही कहा गया है कि भगवान हर जगह नहीं होता इसलिए उसने मां बनाईं.

गाने की बात करें तो इसकी लिरिक्स समीर अंजान ने लिखी है और इसका संगीत राजू सिंह ने दिया है. गाने की खास बात यह है कि इसके वीडियो में कई सारे म्यूजीशियन अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें शंकर महादेवन, हरिहरण, अनु मलक और सलीम-सुलेमान अपनी मां के साथ नजर आए.

समीर ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि इस गाने को लिखते समय मैं कुछ समय के लिए बचपन के दिनों की यादों में चला गया था. इस दौरान मैं अपनी मां के और करीब आ पाया. वह मेरे सपोर्ट में हमेशा एक चट्टान की तरह आगे रहती थीं. मैं इस गाने की लिरिक्स उन्हीं को समर्पित करता हूं.

मुंबई : बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के गानों का तो हर कोई दीवाना है. सिंगर हर मूड के गाने को अपने अंदाज में बखूबी गाते हैं. आज मदर्स डे जैसे खास अवसर पर भी सोनू ने माओं के लिए एक गाना गाया है.

इस गाने की खास बात यह है कि इस वीडियो सॉन्ग में बॉलीवुड के सभी म्यूजिशियन्स अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी व्यूज मिल रहे हैं.

सोनू अपनी आवाज के जादू से किसी भी गाने में खूब इमोशन्स भर देते हैं. आज मदर्स डे के खास मौके पर दुनियाभर में मॉम्स को विश किया जा रहा है. इस मौके पर सोनू निगम का भी यह गाना यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है. गाने का टाइटल मां है और इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस वीडियो का लिंक शेयर किया है और इस वीडियो के बनने के बारे में बातें कीं. सोनू ने बताया कि इस गाने को पहली बार सुनते रौंगटे खड़े हो गए थे. यह सही कहा गया है कि भगवान हर जगह नहीं होता इसलिए उसने मां बनाईं.

गाने की बात करें तो इसकी लिरिक्स समीर अंजान ने लिखी है और इसका संगीत राजू सिंह ने दिया है. गाने की खास बात यह है कि इसके वीडियो में कई सारे म्यूजीशियन अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें शंकर महादेवन, हरिहरण, अनु मलक और सलीम-सुलेमान अपनी मां के साथ नजर आए.

समीर ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि इस गाने को लिखते समय मैं कुछ समय के लिए बचपन के दिनों की यादों में चला गया था. इस दौरान मैं अपनी मां के और करीब आ पाया. वह मेरे सपोर्ट में हमेशा एक चट्टान की तरह आगे रहती थीं. मैं इस गाने की लिरिक्स उन्हीं को समर्पित करता हूं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.