ETV Bharat / sitara

Birthday Special: श्रेया घोषाल के कुछ ऐसे गाने जिन्होंने दिल के साथ जीते कई अवॉर्ड्स - श्रेया घोषाल टॉप सॉन्ग

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. 12 मार्च, 1984 को जन्मीं श्रेया ने बेहद कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छुआ. श्रेया ने महज 4 साल की उम्र में गायकी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने संगीत सफर की शुरूआत 1996 में सिंगिग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा' में बतौर बाल कलाकार भाग लेकर की. अपनी जादुई आवाज के दम पर श्रेया ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. उन्होंने अब तक करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी.

Singer Shreya Ghoshal turns 36 today
Singer Shreya Ghoshal turns 36 today
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 5:15 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की फिल्मों में गाने एक अहम भूमिका अदा करते हैं. गाने ही होते हैं जो फिल्म खत्म होने के बाद भी हमारे होठों पर छाए रहते हैं. इन गानों को अपनी मधुर आवाज से सजाने वाली जानी मानी सिंगर हैं श्रेया घोषाल. श्रेया के गानों ने न सिर्फ दिल ही जीते हैं बल्कि कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. सिंगर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं तो इस मौके पर बात करते हैं मधुर आवाज की मल्लिका श्रेया के कुछ ऐसे गानों की, जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड्स से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स तक अपने नाम किए हैं.

साल 2002 में श्रेया घोषाल को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'देवदास' में मौका दिया. फिल्म 'देवदास' के गानों 'बैरी पिया', 'छलक-छलक', 'डोला रे', 'सिलसिला ये चाहत का' और 'मोरे पिया' से श्रेया ने सभी का मन मोह लिया. 'बैरी पिया' के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स के साथ सर्वश्रेष्ठ गायिका का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म 'देवदास' का ही गाना 'डोला रे' भी दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया. गाने में माधुरी और ऐश्वर्या के दिलकश डांस ने सभी का मन मोह लिया तो श्रेया की आवाज का जादू सभी के सिर चढ़ कर बोला. कविता कृष्णमूर्ति के साथ गाए इस गाने के लिए गायिका ने साल 2003 में फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड के साथ-साथ आइफा अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड्स में भी सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार जीता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

साल 2004 में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के अभिनय से सजी फिल्म 'जिस्म' में श्रेया ने 'जादू है नशा है' गाने को अपनी आवाज से सजाया. इस गाने में श्रेया की आवाज के जादू का ऐसा असर हुआ कि सब पर इसका नशा चढ़ता नजर आया. गाने के लिए सिंगर को फिल्मफेयर, आइफा और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'पहेली' का गाना 'धीरे जलना' को काफी पसंद किया गया. गाने को श्रेया ने सोनू निगम के साथ मिलकर गाया था. इस गाने के लिए श्रेया ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाय' में करीना का चुलबुला और नटखट अंदाज सभी को पसंद आया था और इस नटखटी करीना की आवाज बनी थीं श्रेया. प्रीतम के म्यूजिक से सजे गाने 'ये इश्क हाय' को श्रेया ने ही गाया था. इस गाने के लिए गायिका को नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर से नवाजा गया. इसी के साथ जर्मन पब्लिक बॉलीवुड अवॉर्ड बेस्ट सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड भी श्रेया को मिला.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रियल लाइफ कपल ऐश्वर्या और अभिषेक के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'गुरू' का गाना 'बरसो रे मेघा' भी श्रेया की मधुर आवाज से सजा है. श्रेया ने इस गाने के लिए फिल्मफेयर, आइफा, जी सिने अवॉर्ड्स और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवॉर्ड जीतने के साथ अप्सरा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी जीता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

साल 2008 की फिल्म 'सिंह इज किंग' अक्षय कुमार की कॉमेडी और शानदार एक्टिंग के साथ ही इसके गानों के लिए भी याद की जाती है. इसका गाना 'तेरी ओर' आज भी लोग गुनगुनाते नजर आते हैं. गाने में मदमस्त आवाज है श्रेया घोषाल की. 'तेरी ओर' के लिए श्रेया को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के साथ साथ फिल्मफेयर, आइफा और अप्सरा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर से भी नवाजा गया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इन गानों के अलावा भी काफी गानों के लिए श्रेया फिल्मफेयर से लेकर आइफा तक न जाने कितने अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. इन गानों में 'बाजीराव मस्तानी' का 'दीवानी मस्तानी', 'परिणीता' का 'पियु बोले', 'जब तक है जान' का 'सांस', 'आशिकी 2' का 'सुन रहा है ना तू' और 'रब ने बना दी जोड़ी' का 'तुझ में रब दिखता है' जैसे गाने शामिल हैं.

मुंबई : बॉलीवुड की फिल्मों में गाने एक अहम भूमिका अदा करते हैं. गाने ही होते हैं जो फिल्म खत्म होने के बाद भी हमारे होठों पर छाए रहते हैं. इन गानों को अपनी मधुर आवाज से सजाने वाली जानी मानी सिंगर हैं श्रेया घोषाल. श्रेया के गानों ने न सिर्फ दिल ही जीते हैं बल्कि कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. सिंगर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं तो इस मौके पर बात करते हैं मधुर आवाज की मल्लिका श्रेया के कुछ ऐसे गानों की, जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड्स से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स तक अपने नाम किए हैं.

साल 2002 में श्रेया घोषाल को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'देवदास' में मौका दिया. फिल्म 'देवदास' के गानों 'बैरी पिया', 'छलक-छलक', 'डोला रे', 'सिलसिला ये चाहत का' और 'मोरे पिया' से श्रेया ने सभी का मन मोह लिया. 'बैरी पिया' के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स के साथ सर्वश्रेष्ठ गायिका का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म 'देवदास' का ही गाना 'डोला रे' भी दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया. गाने में माधुरी और ऐश्वर्या के दिलकश डांस ने सभी का मन मोह लिया तो श्रेया की आवाज का जादू सभी के सिर चढ़ कर बोला. कविता कृष्णमूर्ति के साथ गाए इस गाने के लिए गायिका ने साल 2003 में फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड के साथ-साथ आइफा अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड्स में भी सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार जीता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

साल 2004 में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के अभिनय से सजी फिल्म 'जिस्म' में श्रेया ने 'जादू है नशा है' गाने को अपनी आवाज से सजाया. इस गाने में श्रेया की आवाज के जादू का ऐसा असर हुआ कि सब पर इसका नशा चढ़ता नजर आया. गाने के लिए सिंगर को फिल्मफेयर, आइफा और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'पहेली' का गाना 'धीरे जलना' को काफी पसंद किया गया. गाने को श्रेया ने सोनू निगम के साथ मिलकर गाया था. इस गाने के लिए श्रेया ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाय' में करीना का चुलबुला और नटखट अंदाज सभी को पसंद आया था और इस नटखटी करीना की आवाज बनी थीं श्रेया. प्रीतम के म्यूजिक से सजे गाने 'ये इश्क हाय' को श्रेया ने ही गाया था. इस गाने के लिए गायिका को नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर से नवाजा गया. इसी के साथ जर्मन पब्लिक बॉलीवुड अवॉर्ड बेस्ट सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड भी श्रेया को मिला.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रियल लाइफ कपल ऐश्वर्या और अभिषेक के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'गुरू' का गाना 'बरसो रे मेघा' भी श्रेया की मधुर आवाज से सजा है. श्रेया ने इस गाने के लिए फिल्मफेयर, आइफा, जी सिने अवॉर्ड्स और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवॉर्ड जीतने के साथ अप्सरा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी जीता.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

साल 2008 की फिल्म 'सिंह इज किंग' अक्षय कुमार की कॉमेडी और शानदार एक्टिंग के साथ ही इसके गानों के लिए भी याद की जाती है. इसका गाना 'तेरी ओर' आज भी लोग गुनगुनाते नजर आते हैं. गाने में मदमस्त आवाज है श्रेया घोषाल की. 'तेरी ओर' के लिए श्रेया को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के साथ साथ फिल्मफेयर, आइफा और अप्सरा अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर से भी नवाजा गया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इन गानों के अलावा भी काफी गानों के लिए श्रेया फिल्मफेयर से लेकर आइफा तक न जाने कितने अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. इन गानों में 'बाजीराव मस्तानी' का 'दीवानी मस्तानी', 'परिणीता' का 'पियु बोले', 'जब तक है जान' का 'सांस', 'आशिकी 2' का 'सुन रहा है ना तू' और 'रब ने बना दी जोड़ी' का 'तुझ में रब दिखता है' जैसे गाने शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.