जोधपुर: बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के गायक हनी सिंह शुक्रवार दोपहर हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे. यहां से सिंगर एक शादी में शिरकत करने के लिए सीधे उम्मेद भवन पैलेस के लिए रवाना हुए.
कोरोना वायरस को देखते हुए सिंगर एयरपोर्ट से अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलते नजर आए और ऐसे ही गाड़ी में बैठ कर उम्मेद भवन पैलेस के लिए निकल गए.
बता दें कि जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में दुबई के क्रिकेटर चिराग सुरी की शादी है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जोधपुर पहुंचे हैं.
चिराग दुबई के क्रिकेटर हैं जो कि आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस टीम में खेल चुके हैं.
चिराग सूरी की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हो रही है. इसी शादी में हनी सिंह भी अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे हैं.
हनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरीज पर भी जोधपुर में परफॉर्म करने को लेकर जानकारी दी.
गौरतलब है कि हनी सिंह को 'देसी कलाकार', 'ब्लू आइज', 'हाई हील्स' और 'ब्रेक अप पार्टी' जैसे गानों के लिए जाना जाता है. वह कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी अपना शानदार म्यूजिक दे चुके हैं.
हाल ही में हनी का एक गाना 'लोका' रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.