ETV Bharat / sitara

अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पहुंचे सिंगर फाजिलपुरिया, चादर और अकीदत के फूल चढ़ाए - सिंगर फाजिलपुरिया लड़की ब्यूटी फुल कर गई चुल

बॉलीवुड के कई मशहूर गानों के लिए जाने जाने वाले हरियाणा के सिंगर फाजिलपुरिया अजमेर में सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. यहां सिंगर ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

Singer Fazilpuria Khwaja's Dargah Ajmer, Singer Fazilpuria visit Ajmer, Fazilpuria at Sufi Saint Khawaja Moinuddin Chisti dargah, सिंगर फाजिलपुरिया अजमेर ख्वाजा दरगाह, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह सिंगर फाजिलपुरिया, सिंगर फाजिलपुरिया लड़की ब्यूटी फुल कर गई चुल, सिंगर फाजिलपुरिया चिश्ती दरगाह जियारत
Singer Fazilpuria visit Ajmer
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 7:58 PM IST

अजमेर: बॉलीवुड में अपनी गायकी से सभी का दिल जीतने वाले हरियाणा के मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया ने अजमेर में सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. सिंगर ने अपने गानों का जिक्र करते हुए कहा कि वह जल्द ही ख्वाजा जी की शान में एक कव्वाली या अच्छा गाना जरूर बनाएंगे.


फाजिलपुरिया अपने साथियों के साथ दरगाह आए. दरगाह के ख़ादिम सैयद मुनव्वर चिस्ती ने सभी को ज़ियारत कराई. उसके बाद अपने हुजरे में सभी की दस्तार बन्दी की.


इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ख्वाजा जी की शान में एक कव्वाली या अच्छा गाना जरूर बनाएंगे.


सिंगर ने यहां अपनी एल्बम और बॉलीवुड में गाए गानों के बारे में भी बात की.


गौरतलब है कि फ़िल्म 'कपूर एंड सन्स' के मशहूर गाना 'लड़की ब्यूटी फुल कर गई चुल' और राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' के गाने 'पल्लू लटके' के साथ ही कई गानों में फाजिलपुरिया की आवाज सुनाई दी है.

सिंगर फाजिलपुरिया अजमेर में सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे.

अजमेर: बॉलीवुड में अपनी गायकी से सभी का दिल जीतने वाले हरियाणा के मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया ने अजमेर में सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. सिंगर ने अपने गानों का जिक्र करते हुए कहा कि वह जल्द ही ख्वाजा जी की शान में एक कव्वाली या अच्छा गाना जरूर बनाएंगे.


फाजिलपुरिया अपने साथियों के साथ दरगाह आए. दरगाह के ख़ादिम सैयद मुनव्वर चिस्ती ने सभी को ज़ियारत कराई. उसके बाद अपने हुजरे में सभी की दस्तार बन्दी की.


इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ख्वाजा जी की शान में एक कव्वाली या अच्छा गाना जरूर बनाएंगे.


सिंगर ने यहां अपनी एल्बम और बॉलीवुड में गाए गानों के बारे में भी बात की.


गौरतलब है कि फ़िल्म 'कपूर एंड सन्स' के मशहूर गाना 'लड़की ब्यूटी फुल कर गई चुल' और राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' के गाने 'पल्लू लटके' के साथ ही कई गानों में फाजिलपुरिया की आवाज सुनाई दी है.

सिंगर फाजिलपुरिया अजमेर में सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे.
Intro:अजमेर/सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में
हरियाणा के मशहूर बॉलीवुड़ सिंगर फाजिलपुरिया ने मखमली चादर औऱ अकीदत के फ़ूल पेश किये

बॉलीवुड में अपनी गायकी का जादू बिखेरा। उनके गानों पर प्रशंसक जमकर झूम उठेते हैं । फाजिलपुरिया अपने साथियों के साथ दरगाह आये सभी को ज़ियारत दरगाह के ख़ादिम सैयद मुनव्वर चिस्ती ने ज़ियारत कराई उसके बाद अपने हुजरे में सभी की दस्तार बन्दी की औऱ
आने वाले नय अल्बम की कामयाबी की दुआ की l
मशहूर बॉलीवुड़ सिंगर फाजिलपुरिया को फ़िल्म कपूर एंड सन्स का मशहूर गाना
लड़की ब्यूटी फुल कर गई चूल से काफ़ी शोहरत मिली कई गाने गाए जैसे बावली बुच , पल्लो लटके , मिलियन डॉलर , गौरी गणी ,
सहित एक के बाद कई गाने गाय

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जनवरी में उनके गानों का पूरा एल्बम लॉन्च होगा उसी की कामयाबी की दुआ करने के लिए दरगाह शरीफ में आया हुँ



बाईट-फाजिलपुरिया सिंगरBody:अजमेरConclusion:अजमेर
Last Updated : Dec 7, 2019, 7:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.