अजमेर: बॉलीवुड में अपनी गायकी से सभी का दिल जीतने वाले हरियाणा के मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया ने अजमेर में सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचकर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. सिंगर ने अपने गानों का जिक्र करते हुए कहा कि वह जल्द ही ख्वाजा जी की शान में एक कव्वाली या अच्छा गाना जरूर बनाएंगे.
फाजिलपुरिया अपने साथियों के साथ दरगाह आए. दरगाह के ख़ादिम सैयद मुनव्वर चिस्ती ने सभी को ज़ियारत कराई. उसके बाद अपने हुजरे में सभी की दस्तार बन्दी की.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ख्वाजा जी की शान में एक कव्वाली या अच्छा गाना जरूर बनाएंगे.
सिंगर ने यहां अपनी एल्बम और बॉलीवुड में गाए गानों के बारे में भी बात की.
गौरतलब है कि फ़िल्म 'कपूर एंड सन्स' के मशहूर गाना 'लड़की ब्यूटी फुल कर गई चुल' और राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' के गाने 'पल्लू लटके' के साथ ही कई गानों में फाजिलपुरिया की आवाज सुनाई दी है.