कोलकाता : लोकप्रिय पार्श्व गायक अमित कुमार ने 1970, 1980 और 1990 के दशक में लोकप्रिय रहे अपने गीतों के फिर से रिकॉर्ड किए गए डिजिटल कवर संस्करण की श्रृंखला जारी की है.
दिवंगत प्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार (68) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि उनके कई प्रशंसक उनसे उनके फेसबुक पेज के जरिए अनुरोध कर रहे थे कि वह अपने लोकप्रिय गीत गाएं.
ये भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन ने अपने स्टाफ और उनके परिवारों का कराया टीकाकरण
ईद के मौके पर जारी उनके तीन गीत यूट्यूब पर हिट हो गए हैं. अमित कुमार ने कहा, 'पिछले डेढ़ साल से मौजूदा हालात में मंच पर प्रस्तुति देना संभव नहीं है, इसलिए मैंने अन्य लोगों के अनुरोध पर अपने गाने चुने और उन्हें फिर से रिकॉर्ड किया.'
आर डी बर्मन के 350 से अधिक गीतों को अपनी आवाज देने वाले अमित कुमार ने कहा, 'सबसे पहले मैंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' गीत गाया और फिर मैंने 'रोज रोज आंखों तले' गीत गाया. पहले गीत को यूट्यूब पर दो लाख लोग देख चुके हैं और दूसरे गीत को एक लाख लोग देख चुके हैं.'
उनके आधिकारिक 'फैन पेज' को 10 लाख से अधिक लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. अमित कुमार ने कहा, 'सैलाब का हिट गीत 'मुझको ये जिंदगी लगती है अजनबी' अभी जारी किया गया है.'
ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की मदद से मुंबई में कोविड-19 केंद्र शुरू
उन्होंने कहा, 'अपने गीतों के अलावा, मैंने अपने पसंदीदा पश्चिमी गीतों की श्रृंखला भी जारी की है, जिसे काफी पसंद किया गया.'