हैदराबाद : टीवी की जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. टीवी जगत और बॉलीवुड में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और उनके साथ रहने वाले लोगों के बयान लिये जाएंगे. मुंबई पुलिस की टीम कूपर अस्पताल में है. दिवंगत सिद्धार्थ की बहन और जीजा भी अस्पताल में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सिद्धार्थ शुक्ला को ग्लैडरैग्स मैनहंट ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ मॉडल पुरस्कार (2005) मिला था. टीवी शो बालिका वधू के लोकप्रिय फेस होने के लिए उन्हें गोल्डन पेटल अवॉर्ड (2012) मिला था. सिद्धार्थ को आईटीए ने वर्ष 2013 में टीवी शो बालिका वधू के लिए वर्ष के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था.
सिद्धार्थ अपनी लंबी चौड़ी कद काठी और हैंडसमनेस के लिए मशहूर थे. सिद्धार्थ ने कई टीवी और वेब शो में काम किया था. सिद्धार्थ एक्टर बनने से पहले एक इंटीरियर डिजाइनर थे.
एक्टिंग से पहले करते थे ये काम
12 दिसबंर 1980 को मुंबई में जन्में सिद्धार्थ शुक्ला मॉडलिंग करने से पहले बतौर इंटीरियर डिजाइनर काम करते थे. वहीं, टीवी में आने से पहले उन्होंने कई जगह मॉडलिंग की. वहीं, ,साल 2008 में सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन शो में किया था काम
साल 2009 में सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल 'जाने-पहचाने से ...ये अजबनी', 'आहट' (2010), 'लव यू जिंदगी' और 'सीआईडी' (2011) में काम किया. इसके बाद उन्हें टीवी के मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' (2012-15) में देखा गया. इस सीरियल से सिद्धार्थ को घर-घर पहचान मिली. उन्हें साल 2015 में फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था.
इसके बाद सिद्धार्थ ने सावधान इंडिया, इंडियाज गोट टैलेंट और फिटर फैक्टर में देखा गया. वहीं, साल 2017 में वह टीवी सीरियल दिल से दिल तक में नजर आए थे, जहां उनकी मुलाकात रश्मी देसाई से हुई थी. यह शो हिट रहा था और यहां से सिद्धार्थ और रश्मी के अफेयर के चर्चे होने लगे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिग बॉस में हुई थी रश्मि से दोबारा मुलाकात
साल 2019 में सिद्धार्थ ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 में भाग लिया, जहां उनकी मुलाकात एक बार फिर रश्मि देसाई से हुई थी. इस वक्त तक सिद्धार्थ और रश्मि के रिश्ते खट्टे हो चुके थे. बिग बॉस में सिद्धार्थ और रश्मि के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली थी. यहां तक कि बात हाथापाई पर भी आ गई थी. सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सिद्धार्थ का अधिकतर लगाव अपनी मां से ज्यादा रहा था, क्योंकि उन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. सिद्धार्थ के पिता एक सिविल इंजीनियर थे. बता दें, बिग बॉस में रहने के दौरान सिद्धार्थ की मां उनसे मिलने भी आई थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टीवी जगत ने जताया शोक
सिद्धार्थ शुल्का के निधन पर फिल्म और टीवी जगत ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. अभिनेता मनोज वाजपेयी से लेकर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर तक कई अभिनेताओं ने उनके मौत पर दुख जताया है. वहीं, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सिद्धार्थ शुल्का की मौत को दिल तोड़ने वाली खबर कहा है.
ये भी पढे़ं : बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन