ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 'बालिका वधू' के युग का अंत, इन 2 सितारों की भी हो चुकी है मौत - बालिका वधू

टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते शुक्रवार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ के निधन के साथ ही सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' ट्रेंड करने लगा है. दरअसल, इस सीरियल में किरदार करने के वाले तीन मुख्य कलाकार अब दुनिया छोड़ चले हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:41 AM IST

हैदराबाद : टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते शुक्रवार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ के निधन के साथ ही सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' ट्रेंड करने लगा है. दरअसल, इस सीरियल में किरदार करने के वाले तीन मुख्य कलाकार अब दुनिया छोड़ चले हैं.

सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हुए फैंस सोशल मीडिया पर लोकप्रिय टीवी सीरियल बालिका वधू के कुछ पल शेयर कर रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के साथ बालिका वधू के युग का अंत हो गया. बता दें, सीरियल में नजर आईं सुरेखा सीकरी और प्रत्यूषा बनर्जी पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.

सिद्धार्थ का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ तो वहीं, बीती 16 जुलाई को मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था. इनसे पहले बालिका वधू में आनंदी की भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने अप्रैल 2016 में आत्महत्या कर ली थी. अब कई यूजर्स इसे संयोग से जोड़ दुख जाहिर कर रहे है.

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और प्रत्यूषा की बालिका वधू की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'कभी भी आपका बड़ा फैन नहीं रहा, लेकिन बचपन से ही आपको देखा तो मेरी जिंदगी का हिस्सा बने, बालिका वधू से लेकर अब तक आप एक मजबूत व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा, कभी सोचा नहीं था, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.'

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, 'हमने बालिका वधू की आनंदी, दादी सा ​​और अब हमारे शिवराज शेखर (सिड) #सिद्धार्थ शुक्ला के सभी मुख्य कलाकारों को खो दिया, यह बहुत दुखद है.'

बता दें, बीते बुधवार की रात बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ दवाई खाकर सोए थे और बृहस्पतिवार की सुबह वह उठे नहीं. उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.

ये भी पढे़ं : अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला : एक्टर की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- मेरे हाथों में उसने दम तोड़ा, कैसे जिऊंगी

हैदराबाद : टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते शुक्रवार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ के निधन के साथ ही सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' ट्रेंड करने लगा है. दरअसल, इस सीरियल में किरदार करने के वाले तीन मुख्य कलाकार अब दुनिया छोड़ चले हैं.

सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हुए फैंस सोशल मीडिया पर लोकप्रिय टीवी सीरियल बालिका वधू के कुछ पल शेयर कर रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के साथ बालिका वधू के युग का अंत हो गया. बता दें, सीरियल में नजर आईं सुरेखा सीकरी और प्रत्यूषा बनर्जी पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.

सिद्धार्थ का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ तो वहीं, बीती 16 जुलाई को मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था. इनसे पहले बालिका वधू में आनंदी की भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने अप्रैल 2016 में आत्महत्या कर ली थी. अब कई यूजर्स इसे संयोग से जोड़ दुख जाहिर कर रहे है.

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और प्रत्यूषा की बालिका वधू की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'कभी भी आपका बड़ा फैन नहीं रहा, लेकिन बचपन से ही आपको देखा तो मेरी जिंदगी का हिस्सा बने, बालिका वधू से लेकर अब तक आप एक मजबूत व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा, कभी सोचा नहीं था, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.'

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, 'हमने बालिका वधू की आनंदी, दादी सा ​​और अब हमारे शिवराज शेखर (सिड) #सिद्धार्थ शुक्ला के सभी मुख्य कलाकारों को खो दिया, यह बहुत दुखद है.'

बता दें, बीते बुधवार की रात बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ दवाई खाकर सोए थे और बृहस्पतिवार की सुबह वह उठे नहीं. उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.

ये भी पढे़ं : अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला : एक्टर की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- मेरे हाथों में उसने दम तोड़ा, कैसे जिऊंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.