मुंबई : अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'थैंक गॉड' की शूटिंग शुरू कर दी है. सिद्धार्थ ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की है.
अभिनेता फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया,'इस नई यात्रा के लिए उत्साहित. इसके लिए धन्यवाद. आज से शूटिंग शुरू.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने इस पोस्ट के साथ फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार सहित टीम की तस्वीर भी शेयर की है.
बता दें कि थैंक गॉड में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं, जिसमें जीवन के संदेश को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाएगा.
पढ़ें : नए म्यूजिक वीडियो में डायना पेंटी संग रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में नजर आने वाले हैं. मालूम हो कि फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर के रियल हीरो विक्रम बत्रा की लाइफ पर है और इस फिल्म में सिद्धार्थ एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले वह फिल्म 'अय्यारी' में आर्मी की वर्दी पहने हुए नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.
(इनपुट - आईएएनएस)