मुंबई: ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने आप पर हंसने के आइडिया को काफी गंभीरता से लिया है और यह चीज उनके सोशल मीडिया एक्टिविटी से देखी जा सकती है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद पर बने मीम्स को साझा किया है.
पहले मीम में इमोजी टाइप किए गए हैं, जिसमें चश्मा पहने 2 इमोजी के बाद एक सोचने वाली इमोजी है, इसी क्रम में अभिनेता ने अपनी चश्मा पहने तस्वीर के साथ ही खुद की सोचने वाली तस्वीर भी साझा की है.
वहीं दूसरे मीम में उन्होंने अपनी पेंटिंग्स के बारे में कहा है.
मीम के साथ उन्होंने लिखा है, "मैं अपनी पेंटिंग को किस तरह देखता हूं,"
उनके साइड में एक तस्वीर में सिद्धांत पेंटिंग करते हुए उसे मास्टरपीस बता रहे हैं, उसके बाद नीचे लिखा है, कि "मेरी पेंटिंग को बाकी लोग कैसे देखते हैं," और उसी क्रम में अनिल कपूर के एक फिल्म किरदार मजनू भाई द्वारा बनाई गई लोकप्रिय पेंटिंग की तस्वीर है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत जल्द ही यशराज फिल्म्स की "बंटी और बबली 2" में दिखाई देंगे. फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह 2005 की हिट "बंटी और बबली" की सीक्वल है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
इसके अलावा सिद्धांत शकुन बत्रा की अगली फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगे.
इनपुट-आईएएनएस