ETV Bharat / sitara

मैं चाहता हूं कि मेरे दर्शक मेरे टेस्ट को समझें और पसंद करें : सिद्धान्त चतुर्वेदी

'गली बॉय' में रैपर एमसी शेर के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में 'धूप' सॉन्ग के साथ बतौर सिंगर डेब्यू किया. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. इस पर बात करते हुए सिद्धांत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि दर्शक मुझे एक व्यक्ति के रूप में समझें और मेरे टेस्ट को समझें, पसंद करें.

siddhant chaturvedi says i want my audience to grow up with me
मैं चाहता हूं कि मेरे दर्शक मेरे टेस्ट को समझें और पसंद करें : सिद्धान्त चतुर्वेदी
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:36 AM IST

मुंबई : अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी 'गली बॉय' में रैपर एमसी शेर का किरदार निभाकर मशहूर हुए और 'धूप' में बतौर सिंगर डेब्यू करके सफल हुए. सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है कि उनका लक्ष्य खुद को एक स्थापित गायक के रूप में स्थापित करना नहीं था, बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोगों में खुशी और आशा की भावना लाना था.

सिद्धांत का ट्रैक 4 जून को आया और वर्तमान में यूट्यूब पर इसे 2.6 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं.

उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य खुद को एक स्थापित गायक के रूप में प्रदर्शित करना नहीं था. संगीत को लेकर मेरी जो पसंद या टेस्ट है या एक पर्सनालिटी के तौर पर मेरा जो टेस्ट है, जिन फिल्मों को मैंने चुना है या जो करियर ग्राफ मैंने चुना है. मैं चाहता हूं कि दर्शक मुझे एक व्यक्ति के रूप में समझें और मेरे टेस्ट को समझें, पसंद करें."

सिद्धांत ने आईएएनएस को बताया, "मैं चाहता हूं कि मेरे दर्शक मेरे साथ बड़े हों और मेरे टेस्ट को साझा करें. सब कुछ प्रेरणादायक होना चाहिए और वह उनके जीवन में योगदान देने वाला होना चाहिए."

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपने काम से दूसरे लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "यही कारण है कि मैं यहां हूं और इसलिए नहीं कि मैं प्रसिद्ध होना चाहता हूं. उन चीजों में मुझे दिलचस्पी नहीं है. मुझे वास्तव में यह पसंद है कि अगर लोग मेरे गाने को सुनते हैं और खुश और उम्मीद भरा महसूस कर रहे हैं."

पढ़ें : सारा ने शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीर, लिखा-'नमस्ते दर्शकों'

सिद्धांत ने खुद ही यह गाने लिखे और गाए हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी 'गली बॉय' में रैपर एमसी शेर का किरदार निभाकर मशहूर हुए और 'धूप' में बतौर सिंगर डेब्यू करके सफल हुए. सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है कि उनका लक्ष्य खुद को एक स्थापित गायक के रूप में स्थापित करना नहीं था, बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोगों में खुशी और आशा की भावना लाना था.

सिद्धांत का ट्रैक 4 जून को आया और वर्तमान में यूट्यूब पर इसे 2.6 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं.

उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य खुद को एक स्थापित गायक के रूप में प्रदर्शित करना नहीं था. संगीत को लेकर मेरी जो पसंद या टेस्ट है या एक पर्सनालिटी के तौर पर मेरा जो टेस्ट है, जिन फिल्मों को मैंने चुना है या जो करियर ग्राफ मैंने चुना है. मैं चाहता हूं कि दर्शक मुझे एक व्यक्ति के रूप में समझें और मेरे टेस्ट को समझें, पसंद करें."

सिद्धांत ने आईएएनएस को बताया, "मैं चाहता हूं कि मेरे दर्शक मेरे साथ बड़े हों और मेरे टेस्ट को साझा करें. सब कुछ प्रेरणादायक होना चाहिए और वह उनके जीवन में योगदान देने वाला होना चाहिए."

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपने काम से दूसरे लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "यही कारण है कि मैं यहां हूं और इसलिए नहीं कि मैं प्रसिद्ध होना चाहता हूं. उन चीजों में मुझे दिलचस्पी नहीं है. मुझे वास्तव में यह पसंद है कि अगर लोग मेरे गाने को सुनते हैं और खुश और उम्मीद भरा महसूस कर रहे हैं."

पढ़ें : सारा ने शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीर, लिखा-'नमस्ते दर्शकों'

सिद्धांत ने खुद ही यह गाने लिखे और गाए हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.