ETV Bharat / sitara

शुभ मंगल ज्यादा सावधान : पहली बार आयुष्मान से ऐसे मिले थे जितेंद्र - आयुष्मान खुराना जितेंद्र आईआईटी खड़गपुर

समलैंगिक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना का प्यार बने नजर आएंगे जितेंद्र. हाल ही में एक्टर ने बताया कि पहली बार आयुष्मान से वह कैसे और कहां मिले और कैसी रही थी उनकी पहली मुलाकात.

When Ayushmann met Jitendra 1st time
When Ayushmann met Jitendra 1st time
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:03 AM IST

मुंबई: अभिनेता जितेंद्र कुमार आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगे. जितेंद्र ने आयुष्मान संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया.

जितेंद्र ने कहा, "मैं आयुष्मान से साल 2009 में मिला था जब मैं आईआईटी खड़गपुर का एक छात्र था. वह एमटीवी की ओर से एक महोत्सव के चलते वहां गए थे. इस फेस्ट का नाम 'स्प्रिंगफेस्ट' था और हम रोडीज के बहुत बड़े प्रशंसक थे. हमने इस दिन आयुष्मान संग मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाई."

जितेंद्र ने आगे कहा, "वह कॉलेज में हमारा पहला साल था. हम उनके कमरे को ढूंढ़ते हुए वहां तक गए और उन्होंने हम सभी का खुलकर स्वागत किया."

इसके बाद जितेंद्र ने कहा, "उन्होंने हमारे संग अपने अनुभव साझा किए और अपने कॉलेज के दिनों की बातें कीं. संयोगवश उस वक्त हमने समलैंगिकता के बारे में भी बात की, हम नहीं जानते थे कि दस साल बाद हम साथ में किसी फिल्म में काम करेंगे."

Read More:ऑफ कैमरा काफी शर्मीले हैं आयुष्मान खुराना : मनुऋषि चड्ढा

बता दें कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी एक समलैंगिक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है.

हितेश केवल्या ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल रॉय के येलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता जितेंद्र कुमार आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगे. जितेंद्र ने आयुष्मान संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया.

जितेंद्र ने कहा, "मैं आयुष्मान से साल 2009 में मिला था जब मैं आईआईटी खड़गपुर का एक छात्र था. वह एमटीवी की ओर से एक महोत्सव के चलते वहां गए थे. इस फेस्ट का नाम 'स्प्रिंगफेस्ट' था और हम रोडीज के बहुत बड़े प्रशंसक थे. हमने इस दिन आयुष्मान संग मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाई."

जितेंद्र ने आगे कहा, "वह कॉलेज में हमारा पहला साल था. हम उनके कमरे को ढूंढ़ते हुए वहां तक गए और उन्होंने हम सभी का खुलकर स्वागत किया."

इसके बाद जितेंद्र ने कहा, "उन्होंने हमारे संग अपने अनुभव साझा किए और अपने कॉलेज के दिनों की बातें कीं. संयोगवश उस वक्त हमने समलैंगिकता के बारे में भी बात की, हम नहीं जानते थे कि दस साल बाद हम साथ में किसी फिल्म में काम करेंगे."

Read More:ऑफ कैमरा काफी शर्मीले हैं आयुष्मान खुराना : मनुऋषि चड्ढा

बता दें कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी एक समलैंगिक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है.

हितेश केवल्या ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल रॉय के येलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेता जितेंद्र कुमार आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगे. जितेंद्र ने आयुष्मान संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया.

जितेंद्र ने कहा, "मैं आयुष्मान से साल 2009 में मिला था जब मैं आईआईटी खड़गपुर का एक छात्र था. वह एमटीवी की ओर से एक महोत्सव के चलते वहां गए थे. इस फेस्ट का नाम 'स्प्रिंगफेस्ट' था और हम रोडीज के बहुत बड़े प्रशंसक थे. हमने इस दिन आयुष्मान संग मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाई."

जितेंद्र ने आगे कहा, "वह कॉलेज में हमारा पहला साल था. हम उनके कमरे को ढूंढ़ते हुए वहां तक गए और उन्होंने हम सभी का खुलकर स्वागत किया."

इसके बाद जितेंद्र ने कहा, "उन्होंने हमारे संग अपने अनुभव साझा किए और अपने कॉलेज के दिनों की बातें कीं. संयोगवश उस वक्त हमने समलैंगिकता के बारे में भी बात की, हम नहीं जानते थे कि दस साल बाद हम साथ में किसी फिल्म में काम करेंगे."

बता दें कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी एक समलैंगिक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है.

हितेश केवल्या ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल रॉय के येलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.



इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.