फिल्म के प्रोड्यूसर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा चुकी है लेकिन रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
साल 2016 में आई फिल्म बागी में श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के अपोजिट लीड रोल में थीं. इस फिल्म में श्रद्धा को काफी पसंद किया गया. इसके बाद साल 2018 में आई 'बागी 2' में दिशा पाटनी नज़र आईं. अब एक बार फिर बागी सीरीज की तीसरी फिल्म 'बागी 3' में श्रद्धा की एंट्री हो गई है.
अब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के बीच चल रहे रिश्ते के बारे में तो सबको पता ही है. यही वजह थी कि 'बागी 2' में टाइगर के अपोजिट दिशा पाटनी को कास्ट किया गया. हालांकि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो टाइगर श्रॉफ के एक्शन की चर्चा तो खूब हुई, लेकिन दिशा पाटनी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. यही वजह रही कि मेकर्स ने टाइगर दिशा की जोड़ी को बदलने का मन बनाया. अब श्रद्धा फिर लौट रही हैं.
फिलहाल इन दिनों श्रद्धा एबीसीडी 3 की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म में वो वरुण धवन के साथ नज़र आने वाली हैं.