मुंबईः अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने बुधवार को जानवरों के प्रति होने वाली क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाई, जिसका हालिया कारण केरल में मादा हाथी की हुई अमानवीय मौत है. केरल के मलप्पुरम में एक प्रेग्नेंट मादा हाथी को पटाखों से भरा अनानास खिलाया गया, जिस वजह से उसकी पानी में खड़े खड़े ही मौत हो गई, साथ ही उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी.
'आशिकी 2' अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस निर्दयता के खिलाफ इंसाफ पाने के लिए पिटीशन साइन करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, 'हमें पशुओं पर होने वाली क्रूरता के खिलाफ कड़े कानूनों की जरूरत है. यह सबसे जरूरी समय है. प्लीज पिटीशन साइन कीजिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
श्रद्धा की तरह ही कई अन्य सेलेब्स ने भी ऐसी ही मांग की और आम जनता से समर्थन मांगा.
वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर बड़ा सा पोस्ट साझा करते हुए मादा हाथी की मौत पर दुख व्यक्त किया और दोषियों के लिए सजा की मांग की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दिशा पाटनी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह सच में दिल तोड़ने वाला है. उम्मीद है सरकार इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी. #एलीफेंट्स.'
जॉन अब्राहम ने इस अमानवीयता की कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हम पर शर्म है... इंसान होने में शर्म आ रही है.'
अक्षय ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'शायद जानवर इंसानों से कम जंगली है. इस #हाथी के साथ जो हुआ दिल तोड़ने वाला, अमानवीय और अस्वीकार्य है. दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए #ऑललाइव्समैटर.'
पढ़ें- केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग
दीया मिर्जा और सोनाली बेंद्रे ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इंसाफ की मांग की.
(इनपुट्स- एएनआई)