मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं. वे फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. इसी वजह से वे आज कई सारे युवाओं की इंस्पिरेशन भी हैं. शिल्पा शेट्टी की तरह ही उनके बेटे वियान भी फिटनेस पर काफी ध्यान रखते हैं और स्पोर्ट्स में एक्टिवली पार्टीसिपेट करते रहते हैं. 7 साल के वियान WWE के बड़े प्रशंसक हैं. उन्हें सभी फाइटर्स की फाइट देखनी अच्छी लगती है.
हाल ही में WWE इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें होस्ट, वियान से उनके पसंदीदा रेसलर्स के बारे में सवाल कर रही हैं. वियान बड़ी दिलचस्पी के साथ इन सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के एंड में वियान के लिए एक स्पेशल सर्प्राइज रहता है जिसे देख कर वे काफी खुश हो जाते हैं.
-
After @TheShilpaShetty’s son, @ViaanRajKundra expressed his love for @WWE and his all-time favourite Superstar @JohnCena, he sat down to discuss this more with #WWENowIndia host @Ga3lyn and even received a special message from the 16-time World Champion. pic.twitter.com/0ebnDLIx0r
— WWE (@WWEIndia) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">After @TheShilpaShetty’s son, @ViaanRajKundra expressed his love for @WWE and his all-time favourite Superstar @JohnCena, he sat down to discuss this more with #WWENowIndia host @Ga3lyn and even received a special message from the 16-time World Champion. pic.twitter.com/0ebnDLIx0r
— WWE (@WWEIndia) July 9, 2019After @TheShilpaShetty’s son, @ViaanRajKundra expressed his love for @WWE and his all-time favourite Superstar @JohnCena, he sat down to discuss this more with #WWENowIndia host @Ga3lyn and even received a special message from the 16-time World Champion. pic.twitter.com/0ebnDLIx0r
— WWE (@WWEIndia) July 9, 2019
दरअसल वीडियो के अंत में जॉन सीना खुद वियान को स्पेशल मैसेज देते हैं और उन्हें स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित करते नजर आते हैं. वीडियो में जॉन सीना कहते हैं- Hi वियान, मैं तुम्हारा दोस्त जॉन सीना. मैंने आपका वीडियो देखा और आपके मसल्स भी देखे. मुझे वापस जिम जाकर और खुद पर काम करना पड़ेगा. आप विशाल हैं. मैं आपको गाना गाते हुए देख रहा हूं. मेरा समय हो चुका है, अब आपका समय है. अब आप शाइन करेंगे.
वियान ये मैसेज देख कर काफी खुश हुए और खुशी से उछलने लगे. शिल्पा शेट्टी ने भी ट्विटर पर ये बात शेयर की और लिखा- Omg, मेरे बेटे वियान का पहला इंटरव्यू. इस दौरान वो WWE और जॉन सीना के प्रति अपना प्यार दर्शाता नजर आ रहा है. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसे इतना सब कुछ पता है. इसके बाद उन्होंने WWE India का शुक्रिया भी किया.