ETV Bharat / sitara

हंगामा-2 एल्बम के प्रीव्यू में शामिल हुए शिलपा शेट्टी और मिजान - हंगामा 2 एल्बम के प्रीव्यू

हंगामा की पूरी टीम फिल्म के प्रीव्यू के लिए जुहू के सनी सुपर साउंड स्टूडियो में दिखी. यह कॉमेडी फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. लेकिन मेकर ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसके रिलीज पर रोक लगा रखी है.

हंगामा 2
हंगामा 2
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:37 PM IST

मुंबई : आगामी बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2, जो 2003 की सुपर-हिट फिल्म हंगामा का सीक्वल है, उसके कलाकार और क्रू रविवार को फिल्म के एल्बम प्रीव्यू के लिए एक-दूसरे से फिर मिले. फिल्म के एल्बम प्रीव्यू के लिए पूरी हंगामा-2 टीम को जुहू के सनी सुपर साउंड स्टूडियो में देखा गया. COVID के चलते, कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने सुनिश्चित किया कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाए.

मिराज और शिलपा जो कि फिल्म के कास्ट हैं वह इस इवेंट में प्रड्यूसर रतन जैन और गणेश जैन और म्यूजिक निर्देशक अन्नू मलिक के साथ मौजूद थे.

फिल्म की शूटिंग साल के शुरू में पूरी हो गई थी, लेकिन मेकर ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसके रिलीज पर रोक लगा दी है. इस मूवी को निर्माता थियेटर में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म में रिलीज करने वाले हैं.

पढ़ें : गांधी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने जीता न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

फिल्म कथित तौर पर इस साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

मुंबई : आगामी बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2, जो 2003 की सुपर-हिट फिल्म हंगामा का सीक्वल है, उसके कलाकार और क्रू रविवार को फिल्म के एल्बम प्रीव्यू के लिए एक-दूसरे से फिर मिले. फिल्म के एल्बम प्रीव्यू के लिए पूरी हंगामा-2 टीम को जुहू के सनी सुपर साउंड स्टूडियो में देखा गया. COVID के चलते, कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने सुनिश्चित किया कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाए.

मिराज और शिलपा जो कि फिल्म के कास्ट हैं वह इस इवेंट में प्रड्यूसर रतन जैन और गणेश जैन और म्यूजिक निर्देशक अन्नू मलिक के साथ मौजूद थे.

फिल्म की शूटिंग साल के शुरू में पूरी हो गई थी, लेकिन मेकर ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसके रिलीज पर रोक लगा दी है. इस मूवी को निर्माता थियेटर में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म में रिलीज करने वाले हैं.

पढ़ें : गांधी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने जीता न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

फिल्म कथित तौर पर इस साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.