ETV Bharat / sitara

शेखर सुमन का शाहरुख खान को सपोर्ट, बोले- जब मेरे बेटे का निधन हुआ तो वो अकेले... - शेखर का ट्वीट

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख और उनकी फैमिली के सपोर्ट में कई बातें लिखी हैं. शेखर ने लिखा कि मुश्किल वक्त में कैसे शाहरुख खान उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने शाहरुख-गौरी को सपोर्ट करते हुए लिखा कि ऐसे मुश्किल वक्त में पैरेंट्स के लिए चीजें आसान नहीं रह जाती हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 11:39 AM IST

हैदराबाद : टीवी अभिनेता और होस्ट शेखर सुमन ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर चिंतित होकर शाहरुख खान को सपोर्ट किया है. इस बाबत शेखर सुमन ने एक ट्वीट किया है. शेखर ने कहा कि जब वह मुसीबत में थे तब शाहरुख खान उनका हौंसला बने थे. शेखर ने शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए कई बातें कही हैं. साथ ही शेखर ने शाहरुख खान की तकलीफ को महसूस किया है.

  • When i lost my elder son Aayush at age 11 Shahrukh Khan was the only actor who came to me personally while i was shooting at film city,hugged me and conveyed his https://t.co/LLwSlEJiOt extremely pained to know what he must be going thru as a father @iamsrk

    — Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखर सुमन का ट्वीट

शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा है, 'शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल पसीज जाता है, एक पैरेंट्स के तौर पर मैं इस चीज को समझ सकता हूं कि इस वक्त उनपर क्या बीत रही होगी, माता-पिता के लिए ऐसा वक्त बहुत कठिन होता है, वहीं इस बीच शेखर ने खुद के परिवार में हुई बड़ी क्षति का भी जिक्र करते हुए लिखा, 'जब मेरे 11 साल के बेटे आयुष का निधन हुआ था, तो उस वक्त सिर्फ शाहरुख ही थे जो मुझसे मिलने के लिए आए थे, मैं शूटिंग कर रहा था और वह आए मुझे गले लगाया और तसल्ली दी, मैं समझ सकता हूं इस वक्त शाहरुख किस दौर से गुजर रहे होंगे.'

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख और उनकी फैमिली के सपोर्ट में कई बातें लिखी हैं. शेखर ने लिखा कि मुश्किल वक्त में कैसे शाहरुख खान उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने शाहरुख-गौरी को सपोर्ट करते हुए लिखा कि ऐसे मुश्किल वक्त में पैरेंट्स के लिए चीजें आसान नहीं रह जाती हैं.

आर्यन खान जेल में हैं

2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सात लोगों को हिरासत में लिया था.

इस मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के विज्ञापन पर किस कंपनी ने लगाई रोक, जानें

हैदराबाद : टीवी अभिनेता और होस्ट शेखर सुमन ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर चिंतित होकर शाहरुख खान को सपोर्ट किया है. इस बाबत शेखर सुमन ने एक ट्वीट किया है. शेखर ने कहा कि जब वह मुसीबत में थे तब शाहरुख खान उनका हौंसला बने थे. शेखर ने शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए कई बातें कही हैं. साथ ही शेखर ने शाहरुख खान की तकलीफ को महसूस किया है.

  • When i lost my elder son Aayush at age 11 Shahrukh Khan was the only actor who came to me personally while i was shooting at film city,hugged me and conveyed his https://t.co/LLwSlEJiOt extremely pained to know what he must be going thru as a father @iamsrk

    — Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखर सुमन का ट्वीट

शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा है, 'शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल पसीज जाता है, एक पैरेंट्स के तौर पर मैं इस चीज को समझ सकता हूं कि इस वक्त उनपर क्या बीत रही होगी, माता-पिता के लिए ऐसा वक्त बहुत कठिन होता है, वहीं इस बीच शेखर ने खुद के परिवार में हुई बड़ी क्षति का भी जिक्र करते हुए लिखा, 'जब मेरे 11 साल के बेटे आयुष का निधन हुआ था, तो उस वक्त सिर्फ शाहरुख ही थे जो मुझसे मिलने के लिए आए थे, मैं शूटिंग कर रहा था और वह आए मुझे गले लगाया और तसल्ली दी, मैं समझ सकता हूं इस वक्त शाहरुख किस दौर से गुजर रहे होंगे.'

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख और उनकी फैमिली के सपोर्ट में कई बातें लिखी हैं. शेखर ने लिखा कि मुश्किल वक्त में कैसे शाहरुख खान उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने शाहरुख-गौरी को सपोर्ट करते हुए लिखा कि ऐसे मुश्किल वक्त में पैरेंट्स के लिए चीजें आसान नहीं रह जाती हैं.

आर्यन खान जेल में हैं

2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सात लोगों को हिरासत में लिया था.

इस मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के विज्ञापन पर किस कंपनी ने लगाई रोक, जानें

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.