ETV Bharat / sitara

सुचित्रा ने पूर्व पति शेखर कपूर के खिलाफ प्रॉपर्टी मामले में दर्ज कराया केस - शेखर कपूर

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने पूर्व पति शेखर कपूर के खिलाफ संपत्ति विवाद को लेकर मामला दर्ज कराया है. वह चाहती हैं कि संपत्ति का अधिकार उनकी बेटी कावेरी के पास हो.

shekhar kapoor, shekhar kapoor news, shekhar kapoor updates, suchitra krishnamurthy filed property case against shekhar, शेखर कपूर, सुचित्रा ने शेखर के खिलाफ दर्ज कराया केस
सुचित्रा ने पूर्व पति शेखर कपूर के खिलाफ प्रॉपर्टी मामले में दर्ज कराया केस
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 2:10 PM IST

मुंबई : सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पूर्व पति और फिल्म निर्माता शेखर कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सुचित्रा का दावा है कि संपत्ति का अधिकार उनकी बेटी कावेरी के पास है, लेकिन सुचित्रा ने बताया कि उनकी इस प्रॉपर्टी पर अभिनेता कबीर बेदी ने कब्जा किया है.

उन्होंने स्पॉटबॉय को बताया, 'कबीर बेदी जिस फ्लैट में रह रहे हैं वो एक ही ऐसी प्रॉपर्टी है जिस पर विवाद चल रहा है.' उनके दोस्त ने कहा, 'भगवान ना करें, अगर सुचित्रा को कुछ हो गया तो उनकी बेटी कावेरी उन लोगों से कैसे लड़ाई करेगी जो पहले से ही घर में रह रहे हैं और जिन्हें शेखर कपूर का सपोर्ट भी मिल रहा है.'

मालूम हो कि स्पॉटब्वॉय को सुचित्रा ने कुछ सालों पहले भी एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा था कि उनके फ्लैट से कबीर बेदी और उनकी वाइफ निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा था पता नहीं इन दोनों ने शेखर पर क्या जादू कर रखा है. सुचित्रा के इस बयान पर कबीर बेदी ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था उनके पास इस फ्लैट में रहने का एग्रीमेंट है. वह इस फ्लैट में किराए से रह रहे हैं, उनके पास कानूनी कागजात भी हैं.'

गौरतलब हो कि सन् 1997 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा ने शेखर कपूर से शादी की थी, लेकिन शादी के महज 9 साल के अंदर दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और उन्होंने 2006 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद दोनों ने शादी नहीं की. सुचित्रा शेखर की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले शेखर ने मेधा जलोटा से शादी की थी. मैं वास्तव में इस पर विस्तार नहीं करना चाहती क्योंकि यह मेरे लिए बहुत तनावपूर्ण है.'

कावेरी कपूर ने कहा, 'वर्षों से मैं अपने माता-पिता और उनके संबंधों पर किसी भी बातचीत या टिप्पणी करने से दूर रही हूं. लेकिन हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट ने मेरा नाम मेरे माता-पिता के केस के संबंध में लिया. मैं सीधे कहना चाहूंगी, मेरे पिता श्री शेखर कपूर के साथ मेरे बहुत मजबूत और प्यारे संबंध हैं. मैं निराश हूं कि मेरा नाम इस तरह से खींचा गया. एक 19 वर्षीय के रूप में मुझे पता है कि मैं अपने लिए बोल सकती हूं. मुझे इस मामले या मेरे माता-पिता के बीच किसी भी मामले से कोई लेना-देना नहीं है.'

पढ़ें : सरकार दुकानों को लाइसेंस देना बंद कर दे, गानों में शराब का जिक्र नहीं करूंगा : हनी सिंह

रिपोर्ट के अनुसार, कबीर ने घर से बाहर निकलने से इनकार करने के बाद कानूनी कदम उठाया, जिसमें दावा किया गया था कि उनके पास किराए का समझौता था. कावेरी की भलाई के डर से, उसने मामला दर्ज किया. सुचित्रा और शेखर ने 1997 में शादी के बंधन में बंधे और सितंबर, 2006 में तलाक ले लिया.

शेखर खुद भी हाल ही में घोषित मिस्टर इंडिया ट्रायोलॉजी के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

मुंबई : सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पूर्व पति और फिल्म निर्माता शेखर कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सुचित्रा का दावा है कि संपत्ति का अधिकार उनकी बेटी कावेरी के पास है, लेकिन सुचित्रा ने बताया कि उनकी इस प्रॉपर्टी पर अभिनेता कबीर बेदी ने कब्जा किया है.

उन्होंने स्पॉटबॉय को बताया, 'कबीर बेदी जिस फ्लैट में रह रहे हैं वो एक ही ऐसी प्रॉपर्टी है जिस पर विवाद चल रहा है.' उनके दोस्त ने कहा, 'भगवान ना करें, अगर सुचित्रा को कुछ हो गया तो उनकी बेटी कावेरी उन लोगों से कैसे लड़ाई करेगी जो पहले से ही घर में रह रहे हैं और जिन्हें शेखर कपूर का सपोर्ट भी मिल रहा है.'

मालूम हो कि स्पॉटब्वॉय को सुचित्रा ने कुछ सालों पहले भी एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा था कि उनके फ्लैट से कबीर बेदी और उनकी वाइफ निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा था पता नहीं इन दोनों ने शेखर पर क्या जादू कर रखा है. सुचित्रा के इस बयान पर कबीर बेदी ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था उनके पास इस फ्लैट में रहने का एग्रीमेंट है. वह इस फ्लैट में किराए से रह रहे हैं, उनके पास कानूनी कागजात भी हैं.'

गौरतलब हो कि सन् 1997 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा ने शेखर कपूर से शादी की थी, लेकिन शादी के महज 9 साल के अंदर दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और उन्होंने 2006 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद दोनों ने शादी नहीं की. सुचित्रा शेखर की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले शेखर ने मेधा जलोटा से शादी की थी. मैं वास्तव में इस पर विस्तार नहीं करना चाहती क्योंकि यह मेरे लिए बहुत तनावपूर्ण है.'

कावेरी कपूर ने कहा, 'वर्षों से मैं अपने माता-पिता और उनके संबंधों पर किसी भी बातचीत या टिप्पणी करने से दूर रही हूं. लेकिन हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट ने मेरा नाम मेरे माता-पिता के केस के संबंध में लिया. मैं सीधे कहना चाहूंगी, मेरे पिता श्री शेखर कपूर के साथ मेरे बहुत मजबूत और प्यारे संबंध हैं. मैं निराश हूं कि मेरा नाम इस तरह से खींचा गया. एक 19 वर्षीय के रूप में मुझे पता है कि मैं अपने लिए बोल सकती हूं. मुझे इस मामले या मेरे माता-पिता के बीच किसी भी मामले से कोई लेना-देना नहीं है.'

पढ़ें : सरकार दुकानों को लाइसेंस देना बंद कर दे, गानों में शराब का जिक्र नहीं करूंगा : हनी सिंह

रिपोर्ट के अनुसार, कबीर ने घर से बाहर निकलने से इनकार करने के बाद कानूनी कदम उठाया, जिसमें दावा किया गया था कि उनके पास किराए का समझौता था. कावेरी की भलाई के डर से, उसने मामला दर्ज किया. सुचित्रा और शेखर ने 1997 में शादी के बंधन में बंधे और सितंबर, 2006 में तलाक ले लिया.

शेखर खुद भी हाल ही में घोषित मिस्टर इंडिया ट्रायोलॉजी के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.