ETV Bharat / sitara

अक्षय का पीएम-केयर्स डोनेशन : शत्रुघ्न ने किया अपने बयान का बचाव - शत्रुघ्न सिन्हा अक्षय कुमार

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कभी भी किसी भी कटाक्ष के लिए अक्षय कुमार पर निशाना नहीं साध रहे थे क्योंकि वह पारिवारिक मित्र हैं. उन्होंने 'पैडमैन' अभिनेता की दरियादिली की सराहना भी की और कहा कि अक्षय ने हम सबके लिए उदाहरण पेश किया है.

ETVbharat
अक्षय का पीएम-केयर्स डोनेशन : शत्रुघ्न ने किया अपने बयान का बचाव
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:50 AM IST

मुंबईः वेटरन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय कुमार पर कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दिए गए डोनेशन को लेकर जो तंज कसा था, उस पर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी अक्षय को लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने 'गब्बर इज बैक' अभिनेता की दरियादिली को भी सराहा और बताया कि अभिनेता ने सभी के लिए उदाहरण पेश किया है.

लीडिंग पोर्टल के दिए एक इंटरव्यू में, वेटरन स्टार कहते हैं, 'जब मैंने स्टेटमेंट दिया, मेरे दिमाग में अक्षय कुमार नहीं थे. लोग अपने आप सोचने लगे क्योंकि अक्षय ने वायरस से बचाव के लिए 25 करोड़ दिए हैं. मैं किसी भी चीज के लिए अक्षय पर निशाना नहीं साधूंगा. वह सिर्फ मेरी बेटी सोनाक्षी के लीडिंग हीरो नहीं है बल्कि प्यारे फैमिली फ्रेंड भी हैं. वह अक्सर मुलाकात करते रहते हैं.'

वेटरन अभिनेता जो अब राजनेता भी हैं उन्होंने अक्षय की दरियादिली को सराहा और कहा, 'वह हमेशा अपने स्टारडम का इस्तेमाल अच्छी बातों और जरूरतमंदों की मदद के लिए करते हैं. जब भी जरूरत होती है, वह हमेशा मदद के लिए आगे आते हैं. कमजोर लोगों के लिए उनकी दरियादिली और चिंता हम सबके लिए उदाहरण है.'

इससे पहले दिए इंटरव्यू में 'बिल्लू बादशाह' अभिनेता ने कहा था कि दान के बारे में अनाउंस करना वाहियात है. उनका कमेंट था, 'यह सुनना की किसी ने 25 करोड़ डोनेट किए हैं, बहुत ही दुखदायी और निराश करने देने वाला लगता है. अगर ऐसे कहा जाए तो, आप किसी की रकम से उसकी चिंता नापेंगे.'

पढ़ें- अक्षय के पीएम-केयर्स योगदान पर बोले शत्रुघ्न, 'डर है शोबिज की जगह शो-ऑफ बिज ले लेगा'

अभिनेता ने यह भी कहा था कि अगर सेलेब्स अपनी दी हुई रकम का प्रचार करते रहेंगे तब यह इंडस्ट्री 'शोबिज' नहीं 'शो-ऑफ बिज' बन जाएगी.

मुंबईः वेटरन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय कुमार पर कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दिए गए डोनेशन को लेकर जो तंज कसा था, उस पर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी अक्षय को लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने 'गब्बर इज बैक' अभिनेता की दरियादिली को भी सराहा और बताया कि अभिनेता ने सभी के लिए उदाहरण पेश किया है.

लीडिंग पोर्टल के दिए एक इंटरव्यू में, वेटरन स्टार कहते हैं, 'जब मैंने स्टेटमेंट दिया, मेरे दिमाग में अक्षय कुमार नहीं थे. लोग अपने आप सोचने लगे क्योंकि अक्षय ने वायरस से बचाव के लिए 25 करोड़ दिए हैं. मैं किसी भी चीज के लिए अक्षय पर निशाना नहीं साधूंगा. वह सिर्फ मेरी बेटी सोनाक्षी के लीडिंग हीरो नहीं है बल्कि प्यारे फैमिली फ्रेंड भी हैं. वह अक्सर मुलाकात करते रहते हैं.'

वेटरन अभिनेता जो अब राजनेता भी हैं उन्होंने अक्षय की दरियादिली को सराहा और कहा, 'वह हमेशा अपने स्टारडम का इस्तेमाल अच्छी बातों और जरूरतमंदों की मदद के लिए करते हैं. जब भी जरूरत होती है, वह हमेशा मदद के लिए आगे आते हैं. कमजोर लोगों के लिए उनकी दरियादिली और चिंता हम सबके लिए उदाहरण है.'

इससे पहले दिए इंटरव्यू में 'बिल्लू बादशाह' अभिनेता ने कहा था कि दान के बारे में अनाउंस करना वाहियात है. उनका कमेंट था, 'यह सुनना की किसी ने 25 करोड़ डोनेट किए हैं, बहुत ही दुखदायी और निराश करने देने वाला लगता है. अगर ऐसे कहा जाए तो, आप किसी की रकम से उसकी चिंता नापेंगे.'

पढ़ें- अक्षय के पीएम-केयर्स योगदान पर बोले शत्रुघ्न, 'डर है शोबिज की जगह शो-ऑफ बिज ले लेगा'

अभिनेता ने यह भी कहा था कि अगर सेलेब्स अपनी दी हुई रकम का प्रचार करते रहेंगे तब यह इंडस्ट्री 'शोबिज' नहीं 'शो-ऑफ बिज' बन जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.