मुंबई : अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'शकुंतला देवी' से आज एक नया गीत 'पहेली' रिलीज कर दिया है.
इस गाने का चित्रण शकुंतला देवी द्वारा अपनी बेटी के साथ साझा किए गए अनोखे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है.
एक ऐसा रिश्ता जिसे केवल वे दोनों ही समझ सकते हैं. इस खूबसूरत गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है, जो सचिन-जिगर द्वारा संगीतबद्ध और प्रिया सरैया द्वारा लिखित है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'पहेली' दुनिया की सभी बहादुर माताओं और अद्भुत बेटियों को समर्पित एक गीत है, जो प्यार, दोस्ती और बलिदान का रिश्ता साझा करती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित, 'शकुंतला देवी' फिल्म में विद्या बालन के साथ-साथ जीशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
पढ़ें : बिग बी को अस्पताल के अकेलेपन में सता रही पिता की याद
फिल्म की पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखित है, जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)