मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कई सितारे एक साथ नजर आए.
एक बार फिर शाहरुख खान ने प्रशंसकों से घर के अंदर रहने और एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए एक और वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में, अभिनेता सभी की देखभाल और सावधानियों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम सभी को अपना काम करना चाहिए और हमारे लिए इतना करने वाले ऑफिशियल्स का समर्थन करना चाहिए.'
शाहरुख खान ने वीडियो की शुरुआत में कहा कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर अपना साया डाला हुआ है. इस कठिन समय में हमें एक साथ होकर इस मुश्किल को रोकना होगा.
उन्होंने आगे कहा, 'अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कुछ भी होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें.'
-
We must all do our bit and support the officials doing so much for us. #WarAgainstVirus @mybmc pic.twitter.com/TDLpVhtr1F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We must all do our bit and support the officials doing so much for us. #WarAgainstVirus @mybmc pic.twitter.com/TDLpVhtr1F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020We must all do our bit and support the officials doing so much for us. #WarAgainstVirus @mybmc pic.twitter.com/TDLpVhtr1F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2020
कोविड-19 : दुबई से मुंबई आने के लिए हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे सोनू निगम
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में कैसे मदद कर सकते हैं, वह कहते हैं, 'हम क्या कर सकते हैं? हमें बस थोड़ा ज़िम्मेदार होना होगा. चाहे काम हो या घर में हमें नियमित रूप से अपने हाथ धोना चाहिए. यदि संभव हो तो बाहर जाने से बचें. अगले 15 दिनों के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं. जब भी आपको छींक आए तो मुंह ढक लें. हमेशा याद रखें, अपनी सुरक्षा के लिए सिर्फ एक ही नहीं बल्कि सभी को जिम्मेदार होना होगा.'