मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ ही फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस करती नजर आने वाली हैं.
खबरों की मानें तो बहुत जल्द डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में दोनों साथ काम करते दिखाई देंगे.
ये चौथी बार होगा जब दर्शक दीपिका-शाहरुख की जोड़ी को साथ में देखेंगे. इससे पहले दोनों 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं फैंस भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.
मालूम हो कि शाहरुख आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई थी. शाहरुख की आखिरी हिट फिल्म या दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली फिल्म की बात करें तो वह दीपिका के साथ की ही फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' रही. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि एक बार फिर दोनों की जोड़ी हिट रहेगी और दीपिका किंग खान के लिए लकी चार्म बनेंगी.
बात की जाए अगर दीपिका की तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'छपाक' में देखा गया था. वह फिल्म '83' में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं.
इसी के साथ बीते दिनों ही उनकी एक और फिल्म का ऐलान हुआ है जिसमें उनकी जोड़ी जमेगी बाहुबली प्रभास के साथ. इस बात की जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से हर कोई इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड है. प्रभास के साथ बनने वाली फिल्म को ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इस अनटाइटल्ड फिल्म की कहानी वर्ल्ड वॉर पर आधारित हो सकती है, साथ ही इसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी.