ETV Bharat / sitara

शाहरुख-आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद - शाहरुख खान और आमिर खान

शाहरुख खान और आमिर खान ने भी अन्य सितारों की तरह सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी और इस संकट के समय से उबरने के लिए खुदा से दुआ की.

SRK aamir khan Eid wish, ETVbharat
शाहरुख-आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:29 AM IST

मुंबईः कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में भी लोग प्यार और खुशियां बांटते हुए देश भर में ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं, सभी सितारों ने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के जरिए ईद की मुबारकबाद दी. इसी बीच मेगास्टार शाहरुख खान की मुबारकबाद में देश को इस संकट की स्थिति से उबारने की कामना थी.

अभिनेता ने खुदा से इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अल्लाह की रहमत हम सबको इस मुश्किल समय से निकलने में मदद करे.'

54 वर्षीय अभिनेता ने आगे लिखा, 'आखिर में, विश्वास ही हम सबको आगे बढ़ने में मदद करता है... सभी को ईद मुबारक. उम्मीद है कि वह हमेशा हम सब पर प्यार, शांति और एकजुटता की रहमत बरसाएगा.'

  • May the blessings of Allah see us through these times. In the end, it’s Faith that keeps us going... Eid Mubarak to all. May He shower all with love, peace and prosperity always.

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सभी को ईद की मुबारकबाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. अभिनेता ने लिखा, 'सभी को खुशियों भरी ईद की बधाई. ईद मुबारक. लव. ए.'

SRK aamir khan Eid wish, ETVbharat
आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद

पढ़ें- कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा

खान की तिकड़ी में बचे सलमान खान ने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए एकता पर आधारित स्पेशल सॉन्ग 'भाई भाई' रिलीज किया.

(इनपुट- एएनआई)

मुंबईः कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में भी लोग प्यार और खुशियां बांटते हुए देश भर में ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं, सभी सितारों ने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के जरिए ईद की मुबारकबाद दी. इसी बीच मेगास्टार शाहरुख खान की मुबारकबाद में देश को इस संकट की स्थिति से उबारने की कामना थी.

अभिनेता ने खुदा से इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ की. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अल्लाह की रहमत हम सबको इस मुश्किल समय से निकलने में मदद करे.'

54 वर्षीय अभिनेता ने आगे लिखा, 'आखिर में, विश्वास ही हम सबको आगे बढ़ने में मदद करता है... सभी को ईद मुबारक. उम्मीद है कि वह हमेशा हम सब पर प्यार, शांति और एकजुटता की रहमत बरसाएगा.'

  • May the blessings of Allah see us through these times. In the end, it’s Faith that keeps us going... Eid Mubarak to all. May He shower all with love, peace and prosperity always.

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सभी को ईद की मुबारकबाद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. अभिनेता ने लिखा, 'सभी को खुशियों भरी ईद की बधाई. ईद मुबारक. लव. ए.'

SRK aamir khan Eid wish, ETVbharat
आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद

पढ़ें- कुणाल केमू को जन्मदिन पर बेटी इनाया ने दिया खास तोहफा

खान की तिकड़ी में बचे सलमान खान ने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए एकता पर आधारित स्पेशल सॉन्ग 'भाई भाई' रिलीज किया.

(इनपुट- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.