हैदराबाद : 'ये हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड का खुमार सोशल मीडिया पर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड के सितारे भी इस ट्रेंड में शामिल होने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं. रणदीप हुड्डा के बाद अब शाहिद कपूर इस वायरल मीम के ट्रेंड में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक्ट्रेस राशी खन्ना और निर्देशक राज-डीके और अन्य लोगों के साथ 'पावरी' करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें : शाहिद कपूर ने फिल्म योध्दा से किया किनारा !
वीडियो में सीरीज के निर्देशक बोल रहे हैं कि,'ये मेरा स्टार्स है, ये हम है और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो के अंत में शाहिद, अक्षय कुमार का गाना 'पार्टी ऑल नाइट' गाने लगते है. वीडियो देख कर फैंस हंसी से लोट पोट हो रहे हैं.
गौरतलब है कि वीडियो को शाहिद-राशी की आगामी वेब सीरीज के सेट से शेयर किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले शाहिद और बाकी टीम, सीरीज की शूटिंग करने के लिए गोवा पहुंचे हुए थे.
पढ़ें : शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' दिवाली पर होगी रिलीज
इस वेब सीरीज से शाहिद कपूर और विजय सेतुपति डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. खबरों के अनुसार शो का नाम गवार (अनपढ़) रखा गया है. हांलाकि मेकर्स ने शो के नाम पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.