ETV Bharat / sitara

शबाना आजमी लौटीं घर, शुभचिंतकों को कहा शुक्रिया - शबाना आजमी एक्सीडेंट

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल हुईं शबाना आजमी अब इलाज के बाद घर लौट आई हैं. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी दी और सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया कहा.

ETVbharat
शबाना आजमी लौटीं घर, शुभचिंतकों को कहा शुक्रिया
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:06 PM IST

मुंबई : जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी, जिनका पिछले महीने कार एक्सीडेंट हो गया था. वह शनिवार को इलाज के बाद अपने घर लौट आई हैं और उन्होंने सभी फैंस और शुभचितंकों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.

69 वर्षीय अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट 18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुआ था, जिसमें उन्हें सिर पर गहरी चोटें आई थीं. उनके पति, वेटरन लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी कार में मौजूद थे, लेकिन वह एक्सीडेंट से बच गए और उन्हें चोट नहीं आई.

जानकारी के मुताबिक, हाइवे पेट्रोल पुलिसमैन ने बताया कि अभिनेत्री की कार पीछे से मुंबई-पुणे लेन पर ट्रक से जा टकराई थी. शबाना को कार से निकाला गया और कुछ देर के लिए रोड पर रखा गया, उसके तुरंत बाद ही उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

आजमी को उनके ड्राइवर कमलेश कामथ के साथ नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, सनबर्न अंधेरी में उसी दिन शिफ्ट किया गया.

पढ़ें- 'दरबार' का अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रजनीकांत से मिलने की बनाई योजना

अपने फैंस और शुभचिंतकों को शुक्रिया कहते हुए अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी सेहत में सुधार हो गया है, आप सभी की दुआओं और विशेज का शुक्रिया. मैं अब घर वापस आ गई हूं.'

अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'इतनी अच्छी देखभाल और बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया #टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल. मैं आपकी आभारी और कर्जदार हूं.'

अभिनेत्री के ड्राइवर पर तेजी और लापरवाही से ड्राइव करने के लिए एफआईआर भी दर्ज की गई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई : जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी, जिनका पिछले महीने कार एक्सीडेंट हो गया था. वह शनिवार को इलाज के बाद अपने घर लौट आई हैं और उन्होंने सभी फैंस और शुभचितंकों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.

69 वर्षीय अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट 18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुआ था, जिसमें उन्हें सिर पर गहरी चोटें आई थीं. उनके पति, वेटरन लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी कार में मौजूद थे, लेकिन वह एक्सीडेंट से बच गए और उन्हें चोट नहीं आई.

जानकारी के मुताबिक, हाइवे पेट्रोल पुलिसमैन ने बताया कि अभिनेत्री की कार पीछे से मुंबई-पुणे लेन पर ट्रक से जा टकराई थी. शबाना को कार से निकाला गया और कुछ देर के लिए रोड पर रखा गया, उसके तुरंत बाद ही उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

आजमी को उनके ड्राइवर कमलेश कामथ के साथ नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, सनबर्न अंधेरी में उसी दिन शिफ्ट किया गया.

पढ़ें- 'दरबार' का अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रजनीकांत से मिलने की बनाई योजना

अपने फैंस और शुभचिंतकों को शुक्रिया कहते हुए अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी सेहत में सुधार हो गया है, आप सभी की दुआओं और विशेज का शुक्रिया. मैं अब घर वापस आ गई हूं.'

अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'इतनी अच्छी देखभाल और बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया #टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल. मैं आपकी आभारी और कर्जदार हूं.'

अभिनेत्री के ड्राइवर पर तेजी और लापरवाही से ड्राइव करने के लिए एफआईआर भी दर्ज की गई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

शबाना आजमी लौटीं घर, शुभचिंतकों को कहा शुक्रिया

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर घातक कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल हुईं शबाना आजमी अब इलाज के बाद घर लौट आई हैं, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी दी और सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया कहा.

मुंबईः जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी, जिनका पिछले महीने घातक कार एक्सीडेंट हो गया था, वह शनिवार को इलाज के बाद अपने घर लौट आई हैं और उन्होंने सभी फैंस और शुभचितंकों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.

69 वर्षीय अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट 18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ था, जिसमें उन्हें सर पर गहरी चोटें आई थीं. उनके पति, वेटरल लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी कार में मौजूद थे लेकिन वह एक्सीडेंट से बच गए और उन्हें चोट नहीं आई.

जानकारी के मुताबिक, हाइवे पेट्रोल पुलिसमैन ने बताया कि अभिनेत्री की कार पीछे से मुंबई-पुणे लेन पर ट्रक से जा टकराई थी. शबाना को कार से निकाला गया और कुछ देर के लिए रोड पर रखा गया, उसके तुरंत बाद ही उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

आजमी को उनके ड्राइवर कमलेश कामथ के साथ नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, सनबर्न अंधेरी में उसी दिन शिफ्ट किया गया.

अपने फैंस और शुभचिंतकों को शुक्रिया कहते हुए अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी सेहत में सुधार होने के लिए आप सभी की दुआओं और विशेज का शुक्रिया. मैं अब घर वापस आ गई हूं.'

अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'इतनी अच्छी देखभाल और बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया #टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल. मैं आपकी आभारी और कर्जदार हूं.'

अभिनेत्री के ड्राइवर पर तेजी और लापरवाही से ड्राइव करने के लिए एफआईआर भी दर्ज की गई है.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.