दिल्ली : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई के हाथों में है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रहा है.
अभी हाल ही में रिया चक्रवर्ती की ड्रग चैट चर्चा में है. जिसमें उन पर आरोप है कि वह ड्रग के इस्तेमाल और डीलिंग में इन्वॉल्व थीं.
जिस पर सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि यह पता लगाना जरूरी है कि क्या सुशांत को इस बारे में नहीं पता था कि उन्हें क्या दिया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए विकास सिंह ने कहा, उन्होंने एफआईआर में ड्रग्स की ओवरडोज की बात लिखी थी. हालांकि उस वक्त उन्हें लग रहा था कि यह ड्रग डॉक्टर्स ने सुशांत को दी थी. उन्होंने कहा, सुशांत को कुछ ऐसा दिया जा रहा था, जिसका उन्हें पता नहीं था. इस वजह से उनकी असमय मौत हो गई. इस बात का पता लगाना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ रिपोर्ट में आ रहा है कि यह ड्रग बैन थी. अगर ऐसा है तो ये आत्महत्या को उकसाने और मर्डर की ओर ले जाता है.
विकास सिंह ने आगे कहा कि अगर इस मामले में ड्रग शामिल है, तो काफी गंभीर मामला है.
पढ़ें : रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली और किसी भी परीक्षण के लिए तैयार हैं : सतीश मनशिंदे
बता दें, रिया को किसी ने मैसेज किया था कि यह कॉफी, चाय या पानी में 4 बूंद डालो और उसे पीने के लिए दे दो. 30 से 40 मिनट में असर दिख जाएगा.
इस बीच रिया के वकील ने मंगलवार को कहा कि रिया ने कभी भी ड्रग का सेवन नहीं किया है और इसके लिए वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.