मुंबई : अभिनेत्री सयानी गुप्ता का कहना है कि वह किसी भी भूमिका के लिए बहुत ज्यादा मेकअप पसंद नहीं करती हैं. उन्हें खुशी थी कि वह नई लघु फिल्म 'शेमलेस' में बिना मेकअप के काम कर सकती थीं.
अभिनेत्री कीथ गोम्स के निर्देशन में एक डिलिवरी पर्सन की भूमिका में नजर आएंगी, जो एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है. लघु फिल्म दुनिया में दया के महत्व को रेखांकित करती है. यह फिल्म इस बात को भी छूती है कि लोग सोशल मीडिया और तकनीक पर निर्भर हो जाने के कारण कैसे मानवीय संपर्क खो रहे हैं और अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं.
अभिनेत्री ने कहा, 'मैं 'शेमलेस' में जो किरदार निभा रही हूं, वह हमारे देश में लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, जो लगातार मेहनत करते हैं और किसी काम को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं. मैं एक बड़े शहर में पिज्जा डिलिवरी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जो भारत के एक छोटे से शहर से आती है और दूसरे नए शहर में संघर्ष कर रही है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सायनी को वेब सीरीज 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन में देखा गया था.
पढ़ें : सयानी ने बच्चे को किया प्लास्टिक बेचने से मना, बाद में दी चॉकलेट
वेब सीरीज में मुंबई की चार इंडिपेंडेट लड़कियों की लाइफ के उतार-चढ़ाव की कहानी हैं जिसके बावजूद वे अपनी दोस्ती को मजबूत बनाए रखते हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)