हैदराबाद : मशहूर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj) बीते दिनों आर्थिक तंगी के चलते सुर्खियों में आई थीं. इस दौरान सविता ने बताया था कि वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं और उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. सविता के इस बयान के बाद कई टीवी स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे आए थे. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सविता को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने इसकी जानकारी दी और बताया कि सविता की हालत में पहले से सुधार और वह आईसीयू में भर्ती हैं. एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ही उनकी देखभाल कर रही हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढे़ं : VIDEO: जाह्नवी कपूर ने चाची संग लगाए जमकर ठुमके, दिखी कमाल की कैमिस्ट्री
सविता को हो रही ये तकलीफ
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सविता को वेंटिलेशन की जरूरत है, क्योंकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. बता दें, सविता एक चॉल में किराए के कमरे में रहती हैं. सविता जिस कमरे में रहती हैं, वहां कोई खिड़की नहीं है. ऐसे में सविता के लिए उस कमरे में वापस जाना खतरे से खाली नहीं है. सविता के लिए वृद्धाश्रम में कोई जगह नहीं मिल रही है.
एक्ट्रेस नुपुर ने बताया कि वह वृद्धाश्रम में बात कर चुकी हैं, लेकिन कोविड 19 के कारण इसका इंतजाम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में नुपुर ने गुरुद्वारे में भी संपर्क किया है. नुपुर ने कहा कि अगर यहां भी बात नहीं बनी तो फिर वह सविता के लिए ऐसा घर तलाशेंगी जहां उन्हें खुली हवा मिल सके.
अब तक मदद कर चुके हैं ये सेलेब्स
सविता के मदद मांगने के बाद से उनके को-स्टार सचिन पिलगांवकर और उनकी वाइफ सुप्रिया ने उनकी आर्थिक मदद की. बता दें, सविता तकरीबन 50 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. फिल्म 'नदिया के पार' में वह सचिन के साथ दिखी थीं. नुक्कड़, मायका और कवच जैसे सीरियल में भी सविता बजाज को देखा गया है.
ये भी पढे़ं : Raj Kundra Case : सह आरोपी का दावा, गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने दी 25 लाख की घूस