मुंबईः जानी मानी कोरियरग्राफर सरोज खान को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 71 वर्षीय सेलिब्रिटी को शनिवार के दिन ही बांद्रा के गुरू नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड वेटरन के एक करीबी रिश्तेदार ने खबर को कंफर्म करते हुए बताया, 'वह अब ठीक हैं और बेहतर हो रही हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और इसी लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया है, जो कि नेगेटिव निकला. उनमें कोई लक्षण भी नहीं है. वह एक या दो दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगी.'
सरोज खान को 80 और 90 के दशक में बहुत शोहरत हासिल हुई थी. उन्होंने श्रीदेवी के सुपरहिट सॉन्ग 'मैं नागिन तू सपेरा' (नगीना) और 'हवा हवाई' (मिस्टर इंडिया) को भी कोरियोग्राफ किया था. इन्होंने माधुरी दीक्षित को उनके करियर के कई अनमोल गाने दिए जैसे कि 'एक दो तीन' (तेजाब) और 'धक धक' (बेटा) आदि.
पिछले कुछ सालों में वह अपने काम को लेकर काफी चुनाव करने लगी हैं. उनका हालिया काम कंगना रनौत को 'मणिकर्णिका' और 'तनु वेड्स मनु' में कोरियोग्राफ करना था. 2015 में उन्होंने आखिरी बार माधुरी को फिल्म 'कलंक' में कोरियोग्राफ किया था.
पढ़ें- महेश भट्ट के ट्वीट पर बोले यूजर्स - 'आप सुशांत की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं?'
बता दें कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अब तक कई सेलिब्रिटीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें टीवी अभिनेत्री मोहिना कुमारी, निर्माता करीम मोरानी और उनकी बेटियां शजा और ज़ोआ मोरानी आदि.
(इनपुट्स- आईएएनएस)