मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के द्वारा गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करने के बाद धार्मिक आधारों पर ट्रोल किया गया है. एक ट्रोलर ने तो अभिनेत्री के खिलाफ फतवा जारी करने तक की बात कही है.
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को गणेश चतुर्थी विश किया. विश करते हुए 'सिम्बा' एक्ट्रेस ने एक फोटो अपलोड की है जिसमें सारा भगवान गणेश का आशीर्वाद ले रहीं हैं.
अभिनेत्री को हिंदू भगवान के साथ फोटो शेयर करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है.
फोटो को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "गणपति बप्पा मोरया! गणेश आपकी सारी परेशानियों को दूर करें, और आपके साल को हंसी, सकारात्मकता और कामयाबी से भर दें. हैप्पी गणेश चतुर्थी."
पढ़ें- क्या 'अंग्रेजी मीडियम' में सारा अली खान को रिप्लेस कर आईं राधिका मदान?