मुंबईः अभिनेत्री सारा अली खान एचआईवी से प्रभावित बच्चों और परिवारों के लिए क्राउडफंडेड इवेंट के जरिए फंड्स जुटाएंगी, जो कि गुरूवार को लाइव होगा.
अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म फैनकाइंड के जरिए, सारा अली खान मुंबई-आधारित एनजीओ कमिटिड कम्यूनिटीज डेवलपमेंट ट्रस्ट(CCDT) के लिए फंड जुटाएंगी.
सिम्बा अभिनेत्री ने इसे लेकर दिए अपने एक बयान में कहा, 'मैं सीसीडीटी की शुक्रगुजार हूं कि वे एचआईवी से प्रभावित बच्चों और परिवारों के लिए इतना अच्छा काम कर रहे हैं. वे न सिर्फ एड्स से सीधे तौर पर प्रभावित लोगों को रहने के लिए जगह और आधारिक मदद कर रहे हैं, बल्कि वे यह भी ख्याल रख रहे हैं कि इलाज के बाद सदस्य परिवार से अलग न हो जाए.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'आज, परिवारों से लिए सोशल स्टिग्मा और इमोशनल ट्रॉमा जैसी परेशानियों के बारे में बात करना उतना ही जरूरी है जितना कि एचआईवी से प्रभावित लोगों को सपोर्ट करना. सालों से, सीसीडीटी ने इस दिशा में काम किया है और सुनिश्चित किया है कि लोगों को इलाज के साथ-साथ इस बीमारी से संबंधित जानकारियां भी मिले जो समाज में भेदभाव खत्म करने में सहायक हो.'
पढ़ें- राजकुमार राव ने शेयर किया 'लूडो' में अपना फर्स्ट लुक, नहीं पहचान पाएंगे आप !
अभिनेत्री ने बताया कि यह मदद वह सिर्फ समाज से मिले प्यार को लौटाने के लिए कर रही हैं.
फैनकाइंड.ओआरजी पर कैंपेन के हिस्से के तौर पर, फैंस 200 रूपये की एंट्री खरीद सकते हैं या डोनेट कर सकते हैं, और कुछ चुनिंदा फैंस को सारा के साथ मुलाकात का मौका दिया जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">