हैदराबाद : बॉलीवुड के 'संजू बाबा' और 'खलनायक' यानि संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह 29 जुलाई 1959 को दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) और अभिनेत्री नगरिस (Nargis) के घर मुंबई में जन्मे थे. संजय दत्त शुरू से अपने माता-पिता के लाडले रहे और जिंदगी को खुले अंदाज में जिया. संजय पर एक फिल्म 'संजू' भी बन चुकी है, जो उनकी निजी जिंदगी से पर्दा उठाती है, लेकिन संजय के बहुत कम फैंस जानते हैं संजय पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लेडिज कंपार्टमेंट में घुस जाया करते थे.
टीवी के मशहूर शो यारों की बारात में जब संजय दत्त, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन पहुंचे थे तो इन तीनों स्टार्स की निजी लाइफ के बारे में खूब बातें सामने आई थी, जिसमें से एक इस बात का भी खुलासा हुआ था कि संजय लेडिज कंपार्टमेंट में घुस जाया करते थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्ममेकर साजिद खान और रितेश देशमुख के शो 'यारों की बारात' में इस बात का खुलासा हुआ था. इस दौरान जब साजिद और रितेश ने शो में बतौर गेस्ट अजय, संजय और अभिषेक से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी कॉलेज जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया है, तो इस पर तीनों एक्टर ने हां कहा.
वहीं, संजय दत्त ने बताया कि उनके पास सेकेंड क्लास का पास होता था. इतने में साजिद ने संजय से पूछा कि सच बताना बाबा आप कभी फर्स्ट क्लास में जाते थे तो संजय ने बताया कि वो लेडिज कंपार्टमेंट में घुस जाया करते थे. जब साजिद ने इसका कारण पूछा तो वीडियो में जाने संजय ने क्या जवाब दिया.
ये भी पढे़ं : Birthday Special Sanjay Dutt : बॉलीवुड का वह 'खलनायक' जो असल जिंदगी में हीरो है
बता दें, फिल्म 'संजू' के मुताबिक, संजय दत्त की जवानी के दिनों में सैंकड़ों गर्लफ्रेंड रहीं. फिलहाल संजय की पत्नी मान्यता दत्त हैं. बाबा के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ चेप्टर 2' में अधीरा के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनकी बॉलीवुड को-स्टार रवीना टंडन भी होंगी.