हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बाबा' यानी संजय दत्त और मान्यता दत्त की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूट और खूबसूरत जोड़ी में से एक है. कपल आए दिन फैंस के लिए नई-नई तस्वीरें और वीडियो साझा करता रहता है. चाहे मौका कोई भी हो कपल फैंस संग जुड़ने में कभी पीछे नहीं रहता है. संजय-मान्यता की शादी को शुक्रवार को 14 साल हो गए और इस मौके पर मान्यता ने बहुत प्यारा और दमदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो पर अब फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
शादी की 14वीं सालगिरह
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मान्यता ने संजय दत्त संग शादी की 14वीं सालगिरह पर खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि संजू बाबा अपनी पत्नी मान्यता की सेवा में जुटे हैं. संजय पत्नि मान्यता के तलवों को दबा और जमकर मसाज दे पत्नी को आराम महसूस करा रहे हैं. अब जब मान्यता ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो फैंस ने तारीफ के साथ-साथ चुटकी लेना भी शुरू कर दिया.
फैंस के आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
संजू-मान्यता के इस खूबसूरत वीडियो पर एक फैन ने लिखा, 'क्या गुंडा बनेगा रे तू'. एक ने लिखा, 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं, बीवी के आगे सब फेल'. कई फैंस ने लिखा, 'लगे रहो मुन्नाभाई'. इतना ही नहीं कई फैंस ऐसे भी हैं, जो संजय दत्त की तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'जब पत्नी ऐसा कर सकती हैं, तो पति क्यों नहीं, तारीफ करती हूं आपकी'. एक फैन ने लिखा, 'बाबा हमेशा से राजा रहे है'.
संजय दत्त की फिल्में
बता दें, संजय दत्त आने वाले दिनों में कई मेगाबजट फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इनमें से एक फिल्म 'शमशेरा' की 11 फरवरी को रिलीज डेट जारी हुई है. वहीं, बीते दिन फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट सामने आई थी. फिल्म 'पृथ्वीराज' में संजय दत्त, अक्षय कुमार और सोनू सूद एकसाथ नजर आएंगे. वहीं, इस साल संजय दत्त पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ-2' में भी नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं : Shamshera Release Date: सामने आई रणबीर कपूर की 'शमशेरा' की डेट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म