मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सेहत हाल ही में खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
जिसके बाद वह अपने घर पर कंप्लीट रेस्ट कर रहे हैं. अस्पताल से छुट्टी के मिलने के बाद अभिनेता के फैंस ने राहत की सांस ली थी.
लेकिन संजू बाबा ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है.
संजय ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मेरे दोस्तों, चिकित्सा उपचार के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता ना करें और अनावश्यक अटकलें ना लगाएं. आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जिसके बाद इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उनके फैंस प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने और कमबैक करने के लिए दुआएं कर रहे हैं.
बता दें, अभिनेता कल यानी 10 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था और रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
पढ़ें : नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन
वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय की अगली फिल्म 'सड़क 2' है. जिसमें वह आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगे. 'सड़क 2' के साथ 'शमशेरा' और 'केजीएफ चैप्टर 2' संजय दत्त के अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं.