ETV Bharat / sitara

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' : रियल लाइफ में भी लड़के को किस कर चुके हैं यह अभिनेता - आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार

आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दोनों कलाकार का किसिंग सीन एक हाइलाइट मोमेंट बन गया है, जो कि फिल्म के पहले सॉन्ग 'गबरू' में दिखाया गया है. इस सीन की शूटिंग से पहले दोनों कलाकारों ने एक दूसरे से पूछा कि क्या आपने पहले कभी लड़के को किस किया है? दोनों का जवाब था 'हां'.

Ayushmann khurrana, Jitendra kumar, subh mangal jyada savdhaan, subh mangal jyada savdhaan promotion, Ayushmann, Jitendra share their same-sex kiss story
Courtesy: Network
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:50 PM IST

मुंबई: आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के ट्रेलर और गाने में अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत रहे हैं.

पढ़ें: लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित हुए कुलदीप सिंह और सुमन कल्याणपुर

इसमें आयुष्मान एक समलैंगिक व्यक्ति का किरदार निभाते दिख रहे हैं, जो अपने पड़ोसी लड़के से प्यार करता है. दूसरे समलैंगिक व्यक्ति का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है.

फिल्म में दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे को किस किया है. जिसके बाद फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने रियल लाइफ 'किस स्टोरी' साझा की.

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' : रियल लाइफ में भी लड़के को किस कर चुके हैं यह अभिनेता

आयुष्मान और जितेंद्र मुंबई के एक कॉलेज में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी रियल लाइफ में लड़के के साथ की 'किस स्टोरी' शेयर की.

अभिनेताओं ने छात्रों के साथ बातचीत की और कहा कि कैंपस का माहौल उन्हें उनके कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है.

आयुष्मान ने बताया की रोडीज में उन्हें एक डेयर मिला था. उस समय उन्होंने डेयर को कम्प्लीट करने के लिए एक लड़के को किस किया था. तो वहीं दूसरी ओर, जीतू ने बताया कि वह आईआईटी खड़गपुर कॉलेज में वह फ्रेशर थे और रैगिंग की जा रही थी, तो उन्हें एक नहीं बल्कि चार लड़कों को किस करने के लिए कहा गया था.

Ayushmann khurrana, Jitendra kumar, subh mangal jyada savdhaan, subh mangal jyada savdhaan promotion, Ayushmann, Jitendra share their same-sex kiss story
Courtesy: Network

35 वर्षीय अभिनेता फिल्म में एक गे के किरदार में नजर आएंगे.

आयुष्मान जो कि सबसे अलग विषयों पर फिल्में चुनने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर को पॉजिटिव कमेंट मिले हैं, जिससे पता चलता है कि भारत एक समान लिंग वाले जोड़े पर आधारित फिल्मों के लिए तैयार है.

हितेश केवल्या ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल रॉय के येलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

मुंबई: आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के ट्रेलर और गाने में अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत रहे हैं.

पढ़ें: लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित हुए कुलदीप सिंह और सुमन कल्याणपुर

इसमें आयुष्मान एक समलैंगिक व्यक्ति का किरदार निभाते दिख रहे हैं, जो अपने पड़ोसी लड़के से प्यार करता है. दूसरे समलैंगिक व्यक्ति का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है.

फिल्म में दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे को किस किया है. जिसके बाद फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने रियल लाइफ 'किस स्टोरी' साझा की.

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' : रियल लाइफ में भी लड़के को किस कर चुके हैं यह अभिनेता

आयुष्मान और जितेंद्र मुंबई के एक कॉलेज में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी रियल लाइफ में लड़के के साथ की 'किस स्टोरी' शेयर की.

अभिनेताओं ने छात्रों के साथ बातचीत की और कहा कि कैंपस का माहौल उन्हें उनके कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है.

आयुष्मान ने बताया की रोडीज में उन्हें एक डेयर मिला था. उस समय उन्होंने डेयर को कम्प्लीट करने के लिए एक लड़के को किस किया था. तो वहीं दूसरी ओर, जीतू ने बताया कि वह आईआईटी खड़गपुर कॉलेज में वह फ्रेशर थे और रैगिंग की जा रही थी, तो उन्हें एक नहीं बल्कि चार लड़कों को किस करने के लिए कहा गया था.

Ayushmann khurrana, Jitendra kumar, subh mangal jyada savdhaan, subh mangal jyada savdhaan promotion, Ayushmann, Jitendra share their same-sex kiss story
Courtesy: Network

35 वर्षीय अभिनेता फिल्म में एक गे के किरदार में नजर आएंगे.

आयुष्मान जो कि सबसे अलग विषयों पर फिल्में चुनने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर को पॉजिटिव कमेंट मिले हैं, जिससे पता चलता है कि भारत एक समान लिंग वाले जोड़े पर आधारित फिल्मों के लिए तैयार है.

हितेश केवल्या ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल रॉय के येलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

Intro:Body:

मुंबई: आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के ट्रेलर और गाने में अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत रहे हैं.

इसमें आयुष्मान एक समलैंगिक व्यक्ति का किरदार निभाते दिख रहे हैं, जो अपने पड़ोसी लड़के से प्यार करता है. दूसरे समलैंगिक व्यक्ति का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है.  

फिल्म में दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे को किस किया है. जिसके बाद फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने रियल लाइफ 'किस स्टोरी' साझा की.

आयुष्मान और जितेंद्र मुंबई के एक कॉलेज में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी रियल लाइफ में लड़के के साथ की 'किस स्टोरी' शेयर की.

अभिनेताओं ने छात्रों के साथ बातचीत की और कहा कि कैंपस का माहौल उन्हें उनके कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है.

आयुष्मान ने बताया की रोडीज में उन्हें एक डेयर मिला था. उस समय उन्होंने डेयर को कम्प्लीट करने के लिए एक लड़के को किस किया था. तो वहीं दूसरी ओर, जीतू ने बताया कि वह आईआईटी खड़गपुर कॉलेज में वह फ्रेसर थे और रैगिंग की जा रही थी, तो उन्हें एक नहीं बल्कि चार लड़कों को किस करने के लिए कहा गया था.

35 वर्षीय अभिनेता फिल्म में एक गे के किरदार में नजर आएंगे.

आयुष्मान जो कि सबसे अलग विषयों पर फिल्में चुनने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर को पॉजिटिव कमेंट मिले हैं, जिससे पता चलता है कि भारत एक समान लिंग वाले जोड़े पर आधारित फिल्मों के लिए तैयार है.

हितेश केवल्या ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल रॉय के येलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.




Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.