ETV Bharat / sitara

सामंथा का तलाक के बाद पहला पोस्ट, सफेद कपड़ों में फोटो शेयर कर लिखी ये बात - नागा सामंथा

सामंथा ने यह पोस्ट पति नागा से तलाक होने के कुछ दिन बाद ही पोस्ट किया है. हाल ही में नागा-सामंथा ने अपने तलाक का ऐलान किया है. इस बाबत नागा-सामंथा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी जारी किए थे.

सामंथा
सामंथा
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:06 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. नागा से तलाक के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपना पहले पोस्ट में एक फोटो साझा किया है. सामंथा इस फोटो में सफेद कपड़ो में दिख रही हैं. अब सामंथा की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो के साथ समांथा ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है.

सामंथा का तलाक के बाद पहला पोस्ट

सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा ने ये तस्वीर शेयर कर लिखा, 'पुराने गीत, पहाड़ों और चट्टानों पर सर्दियों की हवा की आवाज, खोई और मिली छवियों के गीत, घाटी में उदास आवाज और पुराने प्रेमियों के गीत, पुराने बंगले, सीढ़ियां और गलियों में हवा की आवाज. शुक्रवार, सस्टेनेबल फैशन डे, 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक को देखें.'

सामंथा ने यह पोस्ट पति नागा से तलाक होने के कुछ दिन बाद ही पोस्ट किया है. हाल ही में नागा-सामंथा ने अपने तलाक का ऐलान किया है. इस बाबत नागा-सामंथा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी जारी किए थे.

सामंथा का पोस्ट

सामंथा ने लिखा था, 'बहुत विचार के बाद चाई और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी एक दशक से अधिक की दोस्ती है, जो कि बहुत मूलवान है. हमारा रिश्ता हमेशा हमारे बीच एक विशेष बंधन बनाए रखेगा. हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से इस कठिन समय के दौरान हमारा समर्थन करने और हमें आगे बढ़ने के लिए जरूरी प्राइवेसी देने का अनुरोध करते हैं. आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'

नागा-सामंथा की शादी

बता दें कि, सामंथा और नागा ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद 7 अक्टूबर 2017 को गोवा में आलीशान डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी में टॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं ने शिरकत की थी और वह कपल की शादी में करोड़ो रुपये खर्च किए गये थे.

ये भी पढ़ें : नेहा धूपिया अस्पताल से डिस्चार्ज, गोद में बेटे को लिए पति अंगद बेदी संग दिखीं

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. नागा से तलाक के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपना पहले पोस्ट में एक फोटो साझा किया है. सामंथा इस फोटो में सफेद कपड़ो में दिख रही हैं. अब सामंथा की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो के साथ समांथा ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है.

सामंथा का तलाक के बाद पहला पोस्ट

सामंथा रुथ प्रभु
सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा ने ये तस्वीर शेयर कर लिखा, 'पुराने गीत, पहाड़ों और चट्टानों पर सर्दियों की हवा की आवाज, खोई और मिली छवियों के गीत, घाटी में उदास आवाज और पुराने प्रेमियों के गीत, पुराने बंगले, सीढ़ियां और गलियों में हवा की आवाज. शुक्रवार, सस्टेनेबल फैशन डे, 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक को देखें.'

सामंथा ने यह पोस्ट पति नागा से तलाक होने के कुछ दिन बाद ही पोस्ट किया है. हाल ही में नागा-सामंथा ने अपने तलाक का ऐलान किया है. इस बाबत नागा-सामंथा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी जारी किए थे.

सामंथा का पोस्ट

सामंथा ने लिखा था, 'बहुत विचार के बाद चाई और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी एक दशक से अधिक की दोस्ती है, जो कि बहुत मूलवान है. हमारा रिश्ता हमेशा हमारे बीच एक विशेष बंधन बनाए रखेगा. हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से इस कठिन समय के दौरान हमारा समर्थन करने और हमें आगे बढ़ने के लिए जरूरी प्राइवेसी देने का अनुरोध करते हैं. आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'

नागा-सामंथा की शादी

बता दें कि, सामंथा और नागा ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद 7 अक्टूबर 2017 को गोवा में आलीशान डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. उनकी शादी में टॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं ने शिरकत की थी और वह कपल की शादी में करोड़ो रुपये खर्च किए गये थे.

ये भी पढ़ें : नेहा धूपिया अस्पताल से डिस्चार्ज, गोद में बेटे को लिए पति अंगद बेदी संग दिखीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.