मुंबई: आज से पांच साल पहले आज ही के दिन यानी 25 जुलाई को सलमान खान की फिल्म 'किक' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साल 2014 में आई इस फिल्म में सलमान का रोल डेविल तो फैंस को पसंद आया ही था वहीं उसका डायलॉग 'मेरे बारे में इतना मत सोचना मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं' सभी की जुबान पर छा गया था. अब पांच साल बाद सलमान के फैंस के लिए खुशखबरी है. वो यह कि डेविल जल्द ही वापस आ रहा है.
जी हां, फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'किक' को दर्शकों से खूब प्यार मिला था. अब इसका सीक्वल 'किक 2' बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं.
आज पहले पार्ट के 5 साल पूरे होने के मौके पर निर्माता ने 'किक 2' को लेकर ऐलान किया है कि ये अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और साल 2020 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
नाडियाडवाला ने कहा, "आज एक बेहद यादगार दिन है. 'किक' को आज पांच साल हो गए हैं और मैंने दूसरी किस्त लिखना शुरू कर दिया है. जिसका फर्स्ट ड्राफ्ट पूरा भी हो चुका है.
उन्होंने आगे कहा, "दूसरा ड्राफ्ट अपने शुरुआती चरण में है और मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उतनी ही उत्साहित हूं, जितना प्रशंसक इसे देखना चाहते हैं. डेविल जल्द ही वापस आएगा.'
फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक, "सलमान का किरदार बहुत लेयर वाला है. इस किरदार के बारे में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है. डेविल का किरदार एकदम अलग है और वो क्या कर जाए कोई नहीं सोच सकता. साजिद 'किक 2' में इस किरदार को और एक्सप्लोर करेंगे."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
-
मेरी वर्दी पे मेडल तो बहुत लगे पर दाग़ सिर्फ़ एक.. पता नहीं कौन है कहाँ है सिर्फ़ उसका नाम पता है ..”Devil”
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It was roller coaster of a ride 😜 #5YearsOfKick @NGEMovies @BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline @Nawazuddin_S pic.twitter.com/GQiJxvDIlp
">मेरी वर्दी पे मेडल तो बहुत लगे पर दाग़ सिर्फ़ एक.. पता नहीं कौन है कहाँ है सिर्फ़ उसका नाम पता है ..”Devil”
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 25, 2019
It was roller coaster of a ride 😜 #5YearsOfKick @NGEMovies @BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline @Nawazuddin_S pic.twitter.com/GQiJxvDIlpमेरी वर्दी पे मेडल तो बहुत लगे पर दाग़ सिर्फ़ एक.. पता नहीं कौन है कहाँ है सिर्फ़ उसका नाम पता है ..”Devil”
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 25, 2019
It was roller coaster of a ride 😜 #5YearsOfKick @NGEMovies @BeingSalmanKhan @Asli_Jacqueline @Nawazuddin_S pic.twitter.com/GQiJxvDIlp