ETV Bharat / sitara

भाईजान ने दिया डेविड धवन को अनोखा बर्थडे विश! - salman khan And david dhawan films

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और सुपर एंटरटेनिंग डायरेक्टर डेविड धवन जिनकी जोड़ी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. सलमान ने अपने जोड़ीदार डायरेक्टर को बर्थडे विश देते हुए कही यह बात!

salman
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:57 AM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि वेटरन फिल्ममेकर डेविड धवन ने उन्हें मैक्सिमम फिल्म्स और हिट्स दिए हैं.


सलमान ने डेविड के 64वें बर्थडे के मौके पर उनके साथ वाली अपनी एक तस्वीर टवीट की और डेविड को मोस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर कहा.

पढ़ें- Tweet Today: वरूण ने पिता को कहा 'नंबर-1 डायरेक्टर', आउट हुआ 'मुंबई सागा' का पोस्टर

सलमान ने बर्थडे विश करते हुए टवीट में लिखा, "बेस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा फिल्में और सबसे ज्यादा हिट्स दिए. हैप्पी बर्थडे! डेविड धवन."

सलमान खान और डेविड धवन ने फिल्म 'बीवी नं.1', 'पार्टनर', 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी', 'मैंने प्यार किया', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'चल मेरे भाई' और 'ये है जलवा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया.अभी, सलमान 'दंबग' सीरीज के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं, जबकि, डेविड धवन अपनी सुपरहिट फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक को डायरेक्टर कर रहे हैं.

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि वेटरन फिल्ममेकर डेविड धवन ने उन्हें मैक्सिमम फिल्म्स और हिट्स दिए हैं.


सलमान ने डेविड के 64वें बर्थडे के मौके पर उनके साथ वाली अपनी एक तस्वीर टवीट की और डेविड को मोस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर कहा.

पढ़ें- Tweet Today: वरूण ने पिता को कहा 'नंबर-1 डायरेक्टर', आउट हुआ 'मुंबई सागा' का पोस्टर

सलमान ने बर्थडे विश करते हुए टवीट में लिखा, "बेस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा फिल्में और सबसे ज्यादा हिट्स दिए. हैप्पी बर्थडे! डेविड धवन."

सलमान खान और डेविड धवन ने फिल्म 'बीवी नं.1', 'पार्टनर', 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी', 'मैंने प्यार किया', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'चल मेरे भाई' और 'ये है जलवा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया.अभी, सलमान 'दंबग' सीरीज के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं, जबकि, डेविड धवन अपनी सुपरहिट फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक को डायरेक्टर कर रहे हैं.
Intro:Body:

भाईजान ने दिया डेविड धवन को अनोखा बर्थडे विश!

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि वेटरन फिल्ममेकर डेविड धवन ने उन्हें मैक्सिमम फिल्म्स और हिट्स दिए हैं.

सलमान ने डेविड के 64वें बर्थडे के मौके पर उनके साथ वाली अपनी एक तस्वीर टवीट की और डेविड को मोस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर कहा.

सलमान ने बर्थडे विश करते हुए टवीट में लिखा, "बेस्ट एंटरटेनिंग डायरेक्टर जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा फिल्में और सबसे ज्यादा हिट्स दिए. हैप्पी बर्थडे! डेविड धवन."

सलमान खान और डेविड धवन ने फिल्म 'बीवी नं.1', 'पार्टनर', 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी', 'मैंने प्यार किया', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'चल मेरे भाई' और 'ये है जलवा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया.

अभी, सलमान 'दंबग' सीरीज के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं, जबकि, डेविड धवन अपनी सुपरहिट फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक को डायरेक्टर कर रहे हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.