ETV Bharat / sitara

'दबंग 3' के ट्रेलर में हुई गलती, सोशल मीडिया पर बना चुलबुल पांडे का मजाक!

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 8:39 PM IST

'दबंग 3' के ट्रेलर की रिलीज होते ही सुपस्टार सलमान खान को ट्रोल किया जाने लगा है जिसकी वजह काफी दिलचस्प है. दरअसल 'दबंग 3' के ट्रेलर में एक छोटी सी गलती है! जानिए क्या है वह गलती...

salman khan trolled for dabangg 3 spelling mistake

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ. रिलीज होती ही फिल्म का ट्रेंड भी करने लगा, लेकिन ट्रेलर की ट्रेडिंग के साथ ही फिल्म के चुलबुल पांडे यानि की सुपरस्टार सलमान खान का सोशल मीडिया पर मजाक बनना भी शुरू हो गया.

बात यह है कि सलमान खान के ट्रिपल एंटरटेनिंग 'दबंग 3' के ट्रेलर में सबकुछ ठीक था बस एक छोटी सी गलती हो गई, वो थी रिलीज डेट की स्पेलिंग मिस्टेक.

फिल्म के आखिरी में टाइटल और क्रेडिट के साथ नीचे की ओर फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2019 लिखी हुई है. लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो दिसंबर की स्पेलिंग में एक एक्स्ट्रा 'ई (decemeber)' है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के भाईजान का मजाक बनना शुरू हो गया.

पढ़ें- 'दबंग 3' ट्रेलर लॉन्चः सलमान, सोनाक्षी ने दबंग अवतार में मचाया धमाल

टविटर पर एक यूजर ने लिखा, 'दिसंबर स्पेलिंग मिस्टेक. #दबंग 3 ट्रेलर @beingsalmankhan.'

एक और यूजर ने पोस्ट किया, 'फिजिक्स बर्बाद... अब शायग इंग्लिश का समय है... decemeber... भाई महान हैं.'
एक और इंटरनेट यूजर ने दबंग की टीम को निशाना साधते हुए कहा, 'लापरवाही की भी हद है टीम #दबंग 3. दिसंबर की स्पेलिंग तो देख लो 2.57 मिनट के ट्रेलर में.'

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ. रिलीज होती ही फिल्म का ट्रेंड भी करने लगा, लेकिन ट्रेलर की ट्रेडिंग के साथ ही फिल्म के चुलबुल पांडे यानि की सुपरस्टार सलमान खान का सोशल मीडिया पर मजाक बनना भी शुरू हो गया.

बात यह है कि सलमान खान के ट्रिपल एंटरटेनिंग 'दबंग 3' के ट्रेलर में सबकुछ ठीक था बस एक छोटी सी गलती हो गई, वो थी रिलीज डेट की स्पेलिंग मिस्टेक.

फिल्म के आखिरी में टाइटल और क्रेडिट के साथ नीचे की ओर फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2019 लिखी हुई है. लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो दिसंबर की स्पेलिंग में एक एक्स्ट्रा 'ई (decemeber)' है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के भाईजान का मजाक बनना शुरू हो गया.

पढ़ें- 'दबंग 3' ट्रेलर लॉन्चः सलमान, सोनाक्षी ने दबंग अवतार में मचाया धमाल

टविटर पर एक यूजर ने लिखा, 'दिसंबर स्पेलिंग मिस्टेक. #दबंग 3 ट्रेलर @beingsalmankhan.'

एक और यूजर ने पोस्ट किया, 'फिजिक्स बर्बाद... अब शायग इंग्लिश का समय है... decemeber... भाई महान हैं.'
एक और इंटरनेट यूजर ने दबंग की टीम को निशाना साधते हुए कहा, 'लापरवाही की भी हद है टीम #दबंग 3. दिसंबर की स्पेलिंग तो देख लो 2.57 मिनट के ट्रेलर में.'
Intro:Body:

'दबंग 3' के ट्रेलर में हुई गलती, सोशल मीडिया पर बना चुलबुल पांडे का मजाक!

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ. रिलीज होती ही फिल्म का ट्रेंड भी करने लगा, लेकिन ट्रेलर की ट्रेडिंग के साथ ही फिल्म के चुलबुल पांडे यानि की सुपरस्टार सलमान खान का सोशल मीडिया पर मजाक बनना भी शुरू हो गया.

बात यह है कि सलमान खान के ट्रिपल एंटरटेनिंग 'दबंग 3' के ट्रेलर में सबकुछ ठीक था बस एक छोटी सी गलती हो गई, वो थी रिलीज डेट की स्पेलिंग मिस्टेक.

फिल्म के आखिरी में टाइटल और क्रेडिट के साथ नीचे की ओर फिल्म की रिलीज डेट 20 दिसंबर 2019 लिखी हुई है. लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो दिसंबर की स्पेलिंग में एक एक्स्ट्रा 'ई (decemeber)' है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के भाईजान का मजाक बनना शुरू हो गया.

टविटर पर एक यूजर ने लिखा, 'दिसंबर स्पेलिंग मिस्टेक. #दबंग 3 ट्रेलर @beingsalmankhan.'

एक और यूजर ने पोस्ट किया, 'फिजिक्स बर्बाद... अब शायग इंग्लिश का समय है... decemeber... भाई महान हैं.'

एक और इंटरनेट यूजर ने दबंग की टीम को निशाना साधते हुए कहा, 'लापरवाही की भी हद है टीम #दबंग 3. दिसंबर की स्पेलिंग तो देख लो 2.57 मिनट के ट्रेलर में.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.